होल्डिंग टैक्स को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन आज

मेदिनीनगर : राज्य सरकार द्वारा नगर निकाय क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स बढ़ाने के खिलाफ कांग्रेस ने आंदोलन शुरू कर दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्यामनारायण सिंह द्वारा होल्डिंग टैक्स के मामले में सरकार के गलत फैसले के खिलाफ शहरी क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान तेज कर दिया है. श्री सिंह ने सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 1:45 AM
मेदिनीनगर : राज्य सरकार द्वारा नगर निकाय क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स बढ़ाने के खिलाफ कांग्रेस ने आंदोलन शुरू कर दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्यामनारायण सिंह द्वारा होल्डिंग टैक्स के मामले में सरकार के गलत फैसले के खिलाफ शहरी क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान तेज कर दिया है. श्री सिंह ने सरकार के फैसले को गरीब व जनविरोधी बताते हुए कहा कि आम जनता पर टैक्स का अधिक बोझ लादा जा रहा है. इससे आम जनता परेशान है.
श्री सिंह ने बताया कि सरकार के फैसले के खिलाफ शहरी क्षेत्र के 10 हजार लोगों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा जायेगा और मांग किया जायेगा कि सरकार के इस फैसले को निरस्त किया जाये और होल्डिंग टैक्स के पुराने दर का पुनरीक्षण कर लागू किया जाये.
इधर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि होल्डिंग टैक्स बढ़ाये जाने के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस जिला कमेटी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का पुतला दहन व नुक्कड़सभा किया जायेगा. इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता भाग लेंगे. इस जनमुद्दे को लेकर कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन चलायेगी और सरकार को अपना फैसला बदलने पर विवशकर देगी.

Next Article

Exit mobile version