झासंजमुमो सुप्रीमो बालूमाथ से गिरफ्तार
बालूमाथ (लातेहार) : झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोर्चा (झासंजमुमो) सुप्रीमो नरेश भोक्ता उर्फ सुनील गंझु को बालूमाथ थाना क्षेत्र के चेताग पहाड़ से पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार की रात उसे गिरफ्तार किया गया. पहले वह टीपीसी का सबजोनल कमांडर था. संगठन से निकाले जाने के बाद वह […]
बालूमाथ (लातेहार) : झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोर्चा (झासंजमुमो) सुप्रीमो नरेश भोक्ता उर्फ सुनील गंझु को बालूमाथ थाना क्षेत्र के चेताग पहाड़ से पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार की रात उसे गिरफ्तार किया गया. पहले वह टीपीसी का सबजोनल कमांडर था. संगठन से निकाले जाने के बाद वह झासंजमुमो का सुप्रीमो बना. वह बालूमाथ के लक्षीपुरटोला गांव का रहनेवाला है. श्रवण यादव व विनोद साव हत्याकांड का नामजद आरोपी है नरेश. उसने बताया कि पुलिस के साथ हुए लगभग एक दर्जन मुठभेड़ का उसने नेतृत्व किया था.
अचूक निशाने के कारण ही उसे टीपीसी का सबजोनल कमांडर बनाया गया था.