10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर 292.7 करोड़ रुपये खर्च होंगे

मेदिनीनगर : गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास पलामू में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे. मेडिकल कॉलेज का निर्माण पोखराहा खूर्द में होना है. निर्माण स्थल पर ही शिलान्यास कार्यक्रम होगा. तय कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री श्री दास सुबह 10 बजे मेदिनीनगर पहुंचेंगे. कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह यहां से रवाना होंगे. […]

मेदिनीनगर : गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास पलामू में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे. मेडिकल कॉलेज का निर्माण पोखराहा खूर्द में होना है. निर्माण स्थल पर ही शिलान्यास कार्यक्रम होगा.
तय कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री श्री दास सुबह 10 बजे मेदिनीनगर पहुंचेंगे. कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह यहां से रवाना होंगे. मेडिकल कॉलेज शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम श्री दास के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी भाग लेंगे. कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार को पलामू प्रमंडलीय आयुक्त राजीव अरुण एक्का, डीआइजी विपुल कुमार शुक्ला, पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार, एसपी इंद्रजीत महथा, एसडीओ नैंसी सहाय ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. बताया गया कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर 292.7 करोड रुपये खर्च होंगे. पलामू में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो. यह मांग काफी पुरानी थी. अलग राज्य गठन के बाद से ही मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मांग की जा रही थी. वर्ष 2008 में राज्य के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही ने पलामू मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 50 लाख रुपये का बजटीय प्रावधान भी कराया था. लेकिन तब सरकार बदल गयी, और मेडिकल कॉलेज का मामला लंबित रह गया. उसके बाद से लगातार केवल आश्वासन ही मिलता रहा. लेकिन धरातल पर यह मामला नहीं उतरा.
राज्य में जब रघुवर दास के नेतृत्व में सरकार बनी तो कई संगठनों ने पलामू में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मांग उठायी. पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आनंद शंकर ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस दिशा में पहल की मांग की थी, जिसका जिक्र पांकी विधानसभा उप चुनाव के दौरान एक चुनावी सभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी किया था. पिछले साल मुख्यमंत्री श्री दास बजट पूर्व संगोष्ठी में जब मेदिनीनगर आये थे तो उस समय भी उन्होंने भरोसा दिलाया था कि पलामू में मेडिकल कॉलेज की स्थापना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी भी इसे लेकर निरंतर सक्रिय थे. वर्षों पुरानी मांग गुरुवार को पूरी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें