पलामू : अपराधियों ने घर में लगायी आग, जल मरीं सास-बहू, पोती गंभीर
पलामू : तरहसी थाना क्षेत्र के उदयपुरा पंचायत के बिनेका गांव में बुधवार की रात अपराधियों ने संजय पासवान के घर में आग लगा दी. अगलगी की इस घटना में संजय की पत्नी और मां घर में ही जल कर मर गयीं. घटना में संजय की पुत्री गंभीर रूप से घायलहैं,उनका इलाज डाल्टनगंज के सदर […]
पलामू : तरहसी थाना क्षेत्र के उदयपुरा पंचायत के बिनेका गांव में बुधवार की रात अपराधियों ने संजय पासवान के घर में आग लगा दी. अगलगी की इस घटना में संजय की पत्नी और मां घर में ही जल कर मर गयीं. घटना में संजय की पुत्री गंभीर रूप से घायलहैं,उनका इलाज डाल्टनगंज के सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी हीरालाल रवि घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं. देर रात अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.