मेदिनीनगर – रांची मार्ग रहा चार घंटे जाम
जिप उपाध्यक्ष पर चालक को भगाने का आरोप
पूर्व मंत्री भी जाम में हुए शामिल
मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के रेड़मा के संजय तिवारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जबकि उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि संजय तिवारी मोटरसाइकिल से मेदिनीनगर से वापस अपने घर रेड़मा लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे 407 ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे घटना स्थल पर ही संजय तिवारी की मौत हो गयी. जबकि बच्चे घायल हो गये.
संजय तिवारी के भाई बचेंद्र तिवारी का आरोप है कि धक्का लगने के बाद उस मार्ग से जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह अपने वाहन से गुजर रहे थे, उन्होंने ट्रक चालक को वहां से अंगरक्षक के माध्यम से भगा दिया. इसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश था. इस घटना के विरोध में सड़क जाम करने वाले लोग घटनास्थल पर जिप उपाध्यक्ष संजय सिंह को बुलाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि यह स्पष्ट होना चाहिए कि किस परिस्थिति में जिप उपाध्यक्ष ने ऐसा काम किया. वहीं जिप उपाध्यक्ष श्री सिंह ने इन आरोपों से इनकार किया है. जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि वह पशुपालन विभाग से लौट रखा थे.
उनके साथ एक अखबारनवीस भी थे. जब उन्होंने देखा की सड़क की दुर्घटना हुई है, तब मानवता के नाते उन्होंने टेंपो से घायल बच्चों को अस्पताल भेजा. बाद में अस्पातल भी गये. कुछ लोग अनावश्यक रूप से तुल दे रहे है. इधर इस घटना के विरोध में करीब चार घंटा तक रेड़मा में मेदिनीनगर-रांची मार्ग जाम रहा. जाम की सूचना पाकर पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी पर जाम स्थल पर पहुंचे. बाद में सीओ शिवशंकर पांडेय के आश्वासन के बाद जाम हटा. जानकारी के अनुसार संजय तिवारी खेतीबारी व पशुपालन से अपना परिवार चलाते थे. संजय तिवारी के दो पुत्र व चार पुत्री है. पुत्र दीपक तिवारी व आशीष तिवारी दोनों इस घटना में घायल है, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जाम की सूचना मिलने के बाद शहर थाना प्रभारी संजय मालवीय, सदर थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह जाम स्थल पर पहुंचे थे. जाम के कारण काफी वाहन जाम में फंसे रहे.