अपने अधिकार के लिए जागरूक हों : विश्वनाथ
मेदिनीनगर. रविवार को माता शबरी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. झारखंड भुइयां समाज विकास समिति ने टाउन हाल में जयंती समारोह के पांचवें अधिवेशन का आयोजन किया. सदर प्रखंड के बारालोटा व अन्य क्षेत्रों से भुइयां समाज के लोग शोभायात्रा लेकर टाउन हाल पहुंचे. जयंती कार्यक्रम में शामिल लोग काफी उत्साहित थे. टाउनहाल में […]
मेदिनीनगर. रविवार को माता शबरी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. झारखंड भुइयां समाज विकास समिति ने टाउन हाल में जयंती समारोह के पांचवें अधिवेशन का आयोजन किया.
सदर प्रखंड के बारालोटा व अन्य क्षेत्रों से भुइयां समाज के लोग शोभायात्रा लेकर टाउन हाल पहुंचे. जयंती कार्यक्रम में शामिल लोग काफी उत्साहित थे. टाउनहाल में माता शबरी कुटिया बनायी गयी थी. कुटिया में भगवान राम व लक्ष्मण के साथ माता शबरी की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. लोगों ने पूजा अर्चना किया. समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड भुइयां समाज विकास समिति के संरक्षक विश्वनाथ भुइयां ने माता शबरी के जीवन दर्शन एवं उनकी अटूट भक्ति के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भुइयां समाज के लोगों की दशा अत्यंत ही खराब है. सरकार व प्रशासन के लोग भी दशा को बदलने के लिए गंभीर नहीं दिखते. ऐसी स्थिति में अपने हक व अधिकार के लिए भुइयां समाज के लोगों को जागरूक होकर संगठित होने की जरूरत है. पलामू के पूर्व सांसद जोरावर राम ने कहा कि बेहतर समाज के निर्माण के लिए भुइयां जाति के लोगों को शिक्षित होना होगा. जब लोग शिक्षित होंगे तो अपने अधिकार व कर्तव्य को समझेंगे.
झारखंड भुइयां समाज संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन राम नायक, भुइयां मुसहर समग्र विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गणेश राम भुइयां ने भी संबोधित किया. इस मौके पर भुइयां समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र राम, प्रदेश सचिव रंजीत कुमार, प्रदेश संगठन मंत्री चमारी राम, हजारीबाग जिला प्रवक्ता अनिल भुइयां आदि ने समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं बुराईयों का त्याग कर माता शबरी के बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया. समारोह की अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष श्यामनारायण भुइयां व संचालन श्रवण भुइयां, चंदन कुमार व गोविंदा भुइयां ने संयुक्त रूप से किया.