नौडीहा का सीडीपीओ कार्यालय छतरपुर से अलग हो

नौडीहा : नौडीहा प्रखंड कार्यालय परिसर में सीडीपीओ कार्यालय को छतरपुर प्रखंड कार्यालय से स्थानांतरित करने की मांग की गयी. यह मांग पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में उठायी गयी, जिसका समर्थन बैठक में उपस्थित सभी पंचायत समिति सदस्यों ने किया. कहा कि सीडीपीओ कार्यालय नौडीहा प्रखंड में नहीं होने से आंगनबाड़ी सेविकाओं व अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 8:04 AM
नौडीहा : नौडीहा प्रखंड कार्यालय परिसर में सीडीपीओ कार्यालय को छतरपुर प्रखंड कार्यालय से स्थानांतरित करने की मांग की गयी. यह मांग पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में उठायी गयी, जिसका समर्थन बैठक में उपस्थित सभी पंचायत समिति सदस्यों ने किया.
कहा कि सीडीपीओ कार्यालय नौडीहा प्रखंड में नहीं होने से आंगनबाड़ी सेविकाओं व अन्य कर्मियों को परेशानी हो रही है. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों का मॉनेटरिंग भी सही तरीके से नहीं हो रहा है. इस कारण आंगनबाड़ी केंद्र मनमानी तरीके से चल रहे है. जब पंचायत समिति सदस्यों द्वारा जांच की जाती है, तो उनके रिपोर्ट को देखने वाला भी कोई नहीं है.
प्रखंड कार्यालय का निर्माण तो हो गया, लेकिन आज भी सीडीपीओ कार्यालय छतरपुर में ही संचालित हो रहा है. इसके बाद बैठक में मौजूद बीडीओ हीरा कुमार ने कहा कि इस मामले को उपायुक्त को अवगत कराया जायेगा. जल्द ही नौडीहा में सीडीपीओ कार्यालय छतरपुर से स्थानांतरित हो, इसका प्रयास किया जायेगा. बैठक में पंचायत समिति सदस्य किशोर विश्वकर्मा द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों के नहीं आने का मामला भी उठाया गया.
वहीं कई बिंदुओं पर समीक्षा की गयी. बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले पदाधिकारी व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी. साथ ही उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख फुलवा देवी व संचालन बीडीओ हीरा कुमार ने किया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास्तव, पर्यवेक्षिका दीपा कुमारी, प्रधान सहायक राजकिशोर सिंह, सुदामा राम सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version