मलेरिया से बचने के लिए मच्छरदानी जरूरी : संजय
सतबरवा. सतबरवा पंचायत सचिवालय में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंचायत क्षेत्र के 1577 लोगों के बीच मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण पंचायत के मुखिया संजय कुमार मिश्र तथा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रवि प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर मुखिया श्री मिश्र ने कहा कि मलेरिया से बचने के लिए सोते समय […]
सतबरवा. सतबरवा पंचायत सचिवालय में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंचायत क्षेत्र के 1577 लोगों के बीच मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण पंचायत के मुखिया संजय कुमार मिश्र तथा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रवि प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर मुखिया श्री मिश्र ने कहा कि मलेरिया से बचने के लिए सोते समय मच्छरदानी का उपयोग जरूर करें. उन्होंने कहा कि सरकार ने मलेरिया जैसे बीमारियों से बचने के लिए मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण कर रही है. इससे गरीब असहाय लोगों को लाभ मिल रहा है.
श्री मिश्र ने इसके रख रखाव पर भी ध्यान देने की बात कहा. उन्होंने कहा कि अक्सर लोगों को मलेरिया के प्रकोप के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और आर्थिक रुप से हानि भी उठानी पड़ती है. वहीं प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्ष रवि प्रसाद ने कहा कि मच्छरदानी वितरण झारखंड सरकार का महत्वाकांक्षी योजना है, जो काफी सराहनीय है. इससे मलेरिया जैसे रोगों से लोगों को छुटकारा मिलेगा. इस मौके पर उप मुखिया ज्योति कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, बीटीटी अजय सोनी, सुनीता सिंह, वार्ड सदस्य नीरज कुमार, श्री राम प्रजापति, अनुपम देवी ,अंकित प्रसाद ,शैलेंद्र कुमार, ए एन एम पुष्पा देवी, नीलम कुमारी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.