सेवानिवृत्ति के एक दिन पूर्व हुई क्लर्क की मौत
विश्रामपुर : विश्रामपुर थाना क्षेत्र के भंडार गांव निवासी ओंकार नाथ पांडे की सोमवार की रात रांची रिम्स में मौत हो गयी. वे पिछले दो माह से वेंटीलेटर पर थे. उनकी मौत पर गांव में शोक है. साथ ही लालगढ़ स्थित पदस्थापित उच्च विद्यालय में शोक सभा हुई. वे 28 फरवरी दिन मंगलवार को सेवानिवृत्त […]
विश्रामपुर : विश्रामपुर थाना क्षेत्र के भंडार गांव निवासी ओंकार नाथ पांडे की सोमवार की रात रांची रिम्स में मौत हो गयी. वे पिछले दो माह से वेंटीलेटर पर थे. उनकी मौत पर गांव में शोक है. साथ ही लालगढ़ स्थित पदस्थापित उच्च विद्यालय में शोक सभा हुई. वे 28 फरवरी दिन मंगलवार को सेवानिवृत्त भी होने वाले थे. जानकारी के अनुसार स्वर्गीय पांडेय लालगढ़ स्थित उच्च विद्यालय में क्लर्क के पद पर पदस्थापित थे. दिसंबर माह में इनका स्वास्थ अचानक बिगड़ गया.
इसके बाद मेदिनीनगर स्थित सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. स्थिति बिगड़ने के बाद स्थानीय चिकित्सकों ने रांची रिम्स ने रेफर कर दिया. उनका इलाज चल रहा था. वे पिछले एक माह से वेंटीलेटर पर थे.रविवार को इनकी स्वास्थ्य काफी बिगड़ से सोमवार की रात्रि में मृत्यु हो गयी. विदित हो कि स्वर्गीय पांडे 28 फरवरी दिन मंगलवार को सेवानिवृत्त होने वाले थे. उनके निधन पर विद्यालय में एक शोक सभा हुई. सबों ने दो मिनट का मौन धारण कर आत्मा की शांति को ले भगवान से प्रार्थना की.