मेले में ऋण की भी है सुविधा
हीरो मोटरकॉर्प ने लगाया मेला मेदिनीनगर : विभिन्न कंपनियों के बीच अपने उत्पाद बेचने को लेकर जो प्रतिस्पर्द्धा हो रही है, उससे ग्राहकों को फायदा है. ग्राहक इस प्रतिस्पर्द्धा के कारण उचित मूल्य में बेहतर समान बाजार से खरीद पा रहे है. उक्त बातें आज झारखंड विधानसभा के प्रथम स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने कही. […]
हीरो मोटरकॉर्प ने लगाया मेला
मेदिनीनगर : विभिन्न कंपनियों के बीच अपने उत्पाद बेचने को लेकर जो प्रतिस्पर्द्धा हो रही है, उससे ग्राहकों को फायदा है. ग्राहक इस प्रतिस्पर्द्धा के कारण उचित मूल्य में बेहतर समान बाजार से खरीद पा रहे है.
उक्त बातें आज झारखंड विधानसभा के प्रथम स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने कही. वे साहित्य समाज मैदान में हीरो मोटरकॉर्प द्वारा लगाये गये हीरो कार्निवल में बतौर मुख्य अतिथि शामिल थे. उदघाटन के पश्चात उन्होंने कहा कि हीरो नंबर वन था और नंबर वन रहेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान बाजार व्यवस्था में बेहतर सुविधा और उचित मूल्य दिये बगैर कोई भी कंपनी टिक नहीं सकता है. हीरो इतने लंबे समय से दो पहिया वाहनों के बाजार में प्रमुख स्थान रखता है. इसके पीछे भी यही कारण है.
उदघाटन समारोह में मौजूद हीरो शो रूम के प्रोपराइटर सुरेश जैन पांडेया ने कहा कि कंपनी अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए इस तरह के मेले का आयोजन करती है. इस मेले में कई लाभ मिलेंगे. ग्राहकों को इसका लाभ लेना चाहिए. कंपनी के क्षेत्रीय विक्रय प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि इस कार्निवल में ग्राहकों को फ्लैट फाइनेंस की सुविधा मिलेगी. साथ ही साथ अन्य कई तरह के आकर्षक फायदे दिये जा रहे है. मेला में एक्सचेंज आफर भी लागू होगा. कंपनी के स्थानीय प्रबंधक सत्यजीत पाठक व चमनप्रीत सिंह ने बताया कि इस मेला में ग्राहकों को जहां हीरो के विभिन्न मॉडलों के बारे में जानकारी दी जायेगी.
वहीं रोड सेफ्टी से जुड़ी बातों को भी बताया जायेगा. मेला में बच्चों के लिए मनोरंजन की भी व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम को सफल बनाने में रविरंजन कुमार सिंह, अनिल कुमार पांडेय, राहुल कुमार सिंह, इम्मुद्दीन, कृपाशंकर सिंह, राजीव कुमार, वीरेंद्र कुमार, हेमशंकर सिंह, नीरज सिंह सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.