profilePicture

जविप्र दुकानदार पर मनमानी का आरोप

हैदरनगर : प्रखंड के महुअरी पंचायत के जवप्रि के दुकानदार ओमप्रकाश सिंह पर कार्डधारियों ने मनमानी का आरोप लगाया है. कार्डधारियों ने बताया कि दुकानदार समय पर अनाज का वितरण नहीं करते हैं. मनमाने ढंग से वितरण कर कम अनाज देते हैं. कार्डधारियों ने बताया कि वह विगत छह माह से दुकानदार की मनमानी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2017 7:22 AM
हैदरनगर : प्रखंड के महुअरी पंचायत के जवप्रि के दुकानदार ओमप्रकाश सिंह पर कार्डधारियों ने मनमानी का आरोप लगाया है. कार्डधारियों ने बताया कि दुकानदार समय पर अनाज का वितरण नहीं करते हैं. मनमाने ढंग से वितरण कर कम अनाज देते हैं. कार्डधारियों ने बताया कि वह विगत छह माह से दुकानदार की मनमानी के खिलाफ अनुमंडल पदाधिकारी हुसैनाबाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पलामू व उपायुक्त पलामू को पत्र लिख चुके हैं.
अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई. कार्डधारियों ने बताया कि जनवरी, फरवरी व जुलाई 2016 में जवप्रि के दुकानदार द्वारा अनाज का उठाव कर कालाबाजारी में बेच दिया गया है. इस संबंध में अधिकारियों को आवंटन की छाया प्रति भी उपलब्ध करायी गयी, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. कार्डधारियों ने बताया कि जिस माह का अनाज उपलब्ध कराया गया, उसमें भी डीलर ने उचित मात्रा में वितरण नहीं किया गया. राकांपा नेता अखिलेश सिंह ने बताया कि उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी व उपायुक्त पलामू से मिल कर जांच की मांग किया था. मगर उन्होंने भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. श्री सिंह ने कहा है कि इस माह जांच कर कार्रवाई नहीं हुई, तो कार्डधारियों के साथ हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय के समक्ष अनशन करने को बाध्य होंगे.

Next Article

Exit mobile version