पलामू : इनामी माओवादी सहित तीन मारे गये, AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद
मोहम्मदगंज : शुक्रवार को सर्च अभियान पर निकली पलामू पुलिस ने मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के घोड़नही जंगल से तीन माओवादियों का शव बरामद किया. मृतकों में पांच लाख का इनामी माओवादी सबजोनल कमांडर अजय यादव, धीरेंद्र सिंह व सुरेंद्र मेहता शामिल हैं. वहीं, सर्च अभियान के दौरान एक माओवादी उदय उरांव पकड़ा गया. वह कालापहाड़ […]
मोहम्मदगंज : शुक्रवार को सर्च अभियान पर निकली पलामू पुलिस ने मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के घोड़नही जंगल से तीन माओवादियों का शव बरामद किया. मृतकों में पांच लाख का इनामी माओवादी सबजोनल कमांडर अजय यादव, धीरेंद्र सिंह व सुरेंद्र मेहता शामिल हैं. वहीं, सर्च अभियान के दौरान एक माओवादी उदय उरांव पकड़ा गया.
वह कालापहाड़ (औरंगाबाद) का रहनेवाला है. उससे पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल से पुलिस ने 6 राइफल, एक एके-47, 11 मोबाइल, 620 कारतूस, 23 मैगजीन व खाने का सामान बरामद की है.
मारे गये सभी माओवादी वरदी में थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद एडीजी अभियान आरके मल्लिक हुसैनाबाद पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह घटना आपसी विवाद में घटी है. इसका कारण क्या है इस पहलू पर अनुसंधान किया जा रहा है.
टीपीसी का हाथ नहीं : एडीजी ने कहा कि इस घटना में टीपीसी के हाथ होने की संभावना नहीं है. कहा जा रहा है कि लेवी को लेकर विवाद में यह घटना हुई है. इलाके में सर्च अभियान जारी है.
अभियान में पलामू एसपी इंद्रजीत महथा, हुसैनाबाद के डीएसपी मनोज कुमार महतो आदि शामिल हैं. बताया गया कि हाल के दिनों में सब जोनल कमांडर अजय यादव का दस्ता काफी कमजोर हो गया था. उसके दस्ते में छह से 8 लोग ही बचे थे. ऐसा माना जा रहा है कि जब दस्ता रात में घोड़नाही जंगल में रुका होगा, तो विवाद हुआ होगा. उसी विवाद में दस्ते के साथियों ने ही हत्या कर दी होगी.