11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने अंग्रेजी शराब दुकान खोलने का किया विरोध

हरिहरगंज,पलामू : डेमा पंचायत के पीपरघाट टोला के ग्रामीणों ने गांव में अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने का विरोध किया है. ग्रामीणों ने विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पीपरघाट टोला में जिस स्थान पर शराब दुकान खोलने की तैयारी की जा रही है, वहां से मोतीराज महिला कॉलेज व मध्य […]

हरिहरगंज,पलामू : डेमा पंचायत के पीपरघाट टोला के ग्रामीणों ने गांव में अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने का विरोध किया है. ग्रामीणों ने विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पीपरघाट टोला में जिस स्थान पर शराब दुकान खोलने की तैयारी की जा रही है, वहां से मोतीराज महिला कॉलेज व मध्य विद्यालय की दूरी काफी कम है.

ऐसे में यदि उस स्थान पर शराब दुकान खुलेगी, तो इलाके की शांति भी भंग होगी. विधायक श्री मेहता ने कहा कि जनभावनाओं का कद्र किया जायेगा. यदि जनता नहीं चाहती है कि शराब दुकान खुले, तो किसी भी परिस्थिति में दुकान नहीं खुलेगा. इसके लिए वह पूरी सक्रियता के साथ काम करेंगे. जनता की भावनाओं से अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा. मौके पर डॉ चंदेश्वरी सिंह, डॉ मनोज कुमार, समाजसेवी भिखारी मेहता, सत्येंद्र मेहता, बिहारी प्रसाद, अशोक कुमार यादव, सुरेंद्र गुप्ता, शंभू यादव, चन्द्रदीप मेहता, रामनरेश मेहता सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें