ब्राइट लैंड स्कूल में स्काउट-गाइड का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू
Advertisement
संस्कार का संचय कर मेहनत करने की जरूरत: रागिनी राय
ब्राइट लैंड स्कूल में स्काउट-गाइड का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू मेदिनीनगर : ब्राइटलैंड स्कूल की निदेशक रागिनी राय ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए संस्कार का संचय कर मेहनत के साथ काम करना जरूरी है. क्योंकि ईमानदार मेहनत कभी बेकार नहीं जाती. स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से बच्चों को लक्ष्य निर्धारित […]
मेदिनीनगर : ब्राइटलैंड स्कूल की निदेशक रागिनी राय ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए संस्कार का संचय कर मेहनत के साथ काम करना जरूरी है. क्योंकि ईमानदार मेहनत कभी बेकार नहीं जाती. स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर ईमानदारी के साथ मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है. जीवन में संघर्ष के बगैर लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होती. लक्ष्य वही प्राप्त करते हैं जो लक्ष्य का निर्धारण कर उसे पाने के लिए संघर्ष करते हैं. संघर्ष करने की क्षमता खेल कूद व इस तरह के आयोजन से ही मिलता है.
स्कूल की निदेशक श्रीमती राय शनिवार को ब्राइटलैंड स्कूल में आयोजित स्काउट गाइड का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में बोल रही थी.
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को जो जानकारी मिली उसे अपने जीवन में उतारे तभी इस तरह के आयोजन की सार्थकता सिद्ध होगी. सफलता के लिए संघर्ष आवश्यक है. सफलता का कोई शॉटकट नहीं होता. प्रशिक्षण राज्य संगठन आयुक्त आमोद कुमार के नेतृत्व में दिया गया. प्रशिक्षक हरेंद्र कुमार प्रजापति, राहुल कुमार सोनी, अगस्त कुमार मिश्रा के द्वारा दिया गया. सनत कुमार चटर्जी के नेतृत्व में 6-9 वर्ग के के बच्चों ने भाग लिया. मौके पर राहुल सिंह, अविनाश तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement