पर्व के दौरान शरारती तत्वों पर रहेगी नजर

विश्रामपुर : विश्रामपुर थाना परिसर में रामनवमी पूजा महोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में दोनों समुदाय के लोग काफी संख्या में शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक डीएन रजक व संचालन सुरेंद्र बाजपेयी ने की. बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने रामनवमी पूजा महोत्सव को शांति पूर्ण तरीके से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 7:23 AM
विश्रामपुर : विश्रामपुर थाना परिसर में रामनवमी पूजा महोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में दोनों समुदाय के लोग काफी संख्या में शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक डीएन रजक व संचालन सुरेंद्र बाजपेयी ने की. बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने रामनवमी पूजा महोत्सव को शांति पूर्ण तरीके से मानाने का निर्णय लिया. बैठक में थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि जुलूस के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए पूजा कमेटी व स्थानीय लोगों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए. पुलिस शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखेगी.
श्री कुमार ने कहा कि पुलिस-पब्लिक समन्वय को और मजबूत करने के लिए हर महीने के 21 तारीख को स्थानीय लोगों के साथ बैठक की जायेगी. बीडीओ विनय कुमार ने कहा कि रामनवमी पर्व को सौहार्द के साथ मनाये, ताकि क्षेत्र में भाईचारगी कायम रहे. विश्रामपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति बंदना कुजूर ने कहा कि रामनवमी का जुलूस जिस-जिस रास्ते से गुजरना है, उन सभी रास्तों की मरम्मत व सफाई कार्य शुरू करा दी गयी है.
नप अध्यक्ष प्रतिनिधि नईमुद्दीन अंसारी ने भी संबोधित किया. बैठक में रामचंद्र यादव, इद्रीस हवारी, देवनारायण सिंह, मुखिया रविंद्रनाथ उपाध्याय, धर्मेंद्र चौधरी, अरविंद पांडेय, पंकज कुमार लाल, तस्लीम अंसारी, बृजनंदन राम सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version