उमा अध्यक्ष ,राजेंद्र पाल बने संरक्षक
हुसैनाबाद : जपला पुरानी ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में अखंड ज्योति नवयुवक संघ कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत नगर पंचायत के वार्ड पार्षद राजेंद्र पाल ने की. बैठक में रामनवमी पूजा धूम-धाम से मनाने के लिए चर्चा की गयी. इसके लिए पूजा समिति का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से उमा चंदेल […]
हुसैनाबाद : जपला पुरानी ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में अखंड ज्योति नवयुवक संघ कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत नगर पंचायत के वार्ड पार्षद राजेंद्र पाल ने की. बैठक में रामनवमी पूजा धूम-धाम से मनाने के लिए चर्चा की गयी. इसके लिए पूजा समिति का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से उमा चंदेल को अध्यक्ष बनाया गया.
संरक्षक राजेंद्र पाल, उपाध्यक्ष उदित कुमार, सचिव पवन कुमार, उप सचिव मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार को मनोनीत किया गया. इसके अलावा पवन कुमार, बबलू, रवि चंदेल, अमित कुमार, राजा, कृष्णा, सुनील, रोहित, सन्नी कुमार समेत कई लोगों को सक्रिय सदस्य बनाया गया. मौके पर उमा चंदेल ने कहा कि हुसैनाबाद आपसी भाईचारा व एकता का मिसाल है. इससे बरकरार रखने की जरूरत है.