माओवादी बंद का दिखा असर

पलामू : हैदरनगर बाजार में माओवादी बंदी का व्यापक असर देखने को मिला, जबकि सड़कों पर वाहनों की आवाजाही आम दिनों से काफी कम रही. बंद की वजह से हैदरनगर बाजार की सभी छोटी बड़ी दुकाने बंद रहीं. वनांचल ग्रामीण बैंक व भारतीय स्टेट बैंक की शाखा बंद रही. डाकघर में भी कोई काम काज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 7:26 AM
पलामू : हैदरनगर बाजार में माओवादी बंदी का व्यापक असर देखने को मिला, जबकि सड़कों पर वाहनों की आवाजाही आम दिनों से काफी कम रही. बंद की वजह से हैदरनगर बाजार की सभी छोटी बड़ी दुकाने बंद रहीं. वनांचल ग्रामीण बैंक व भारतीय स्टेट बैंक की शाखा बंद रही. डाकघर में भी कोई काम काज नहीं हुआ. बंद की वजह से हैदरनगर देवी धाम आने वाले श्रद्धालुओं के आने में भी कोई कमी नहीं महसूस की गयी. माओवादी बंद से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस बीच बंद व रामनवमी को लेकर हैदरनगर थाना पुलिस सक्रिय रही.
हुसैनाबाद. भाकपा माओवादियों द्वारा आहूत बंद के दौरान हुसैनाबाद में मिला-जुला असर रहा . शहर की छिटपुट दुकानों को छोड़कर सभी बड़े प्रतिष्ठान बंद रहे. वहीं सड़कों पर विरानी रही. बड़े वाहनों समेत सुदूर गांवों में चलने वाले वाहनों का परिचालन ठप रहा. लोगों की आवाजाही कम देखी गयी. वहीं सभी कार्यालयों में लोगों की उपस्थिति कम रही.

Next Article

Exit mobile version