पांकी में निकला मोटरसाइकिल जुलूस

पांकी. चैत्र नवरात्र एवं रामनवमी के अवसर पर बुधवार को पांकी क्षेत्र में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया.रामभक्तों ने जुलूस में शामिल होकर लोगों को प्रभू श्रीराम के आदर्शों को अपनाने के लिए प्रेरित किया. थाना प्रभारी ललित कुमार ने महावीरी झंडा दिखाकर मोटरसाइकिल जुलूस को रवाना किया. जुलूस का नेतृत्व विहिप के स्थानीय संचालक अजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 7:27 AM
पांकी. चैत्र नवरात्र एवं रामनवमी के अवसर पर बुधवार को पांकी क्षेत्र में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया.रामभक्तों ने जुलूस में शामिल होकर लोगों को प्रभू श्रीराम के आदर्शों को अपनाने के लिए प्रेरित किया. थाना प्रभारी ललित कुमार ने महावीरी झंडा दिखाकर मोटरसाइकिल जुलूस को रवाना किया. जुलूस का नेतृत्व विहिप के स्थानीय संचालक अजय गुप्ता व पंचम कुमार कर रहे थे.
जुलूस में विश्व हिन्दु परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, बजरंग दल, श्रीराम सेना, रामनवमी पूजा समिति के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. श्रीराम जानकी मंदिर परिसर से जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग प्रभू श्रीराम, वीर हनुमान व भारत माता का जयघोष कर रहे थे. मंदिर परिसर से निकलकर जुलूस बाजार क्षेत्र, बस्ती, जरही मोड़, कपूर्री ठाकुर चौक, लोहरसी, पगार, बिदरा, खोटेया, अम्बाबार आदि गांवों में भ्रमण किया. जुलूस में मुखिया शंकर प्रसाद, रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष उपेद्र प्रसाद, श्रीराम जानकी मंदिर के अध्यक्ष मुरली प्रसाद, गिरिजा सोनी, पप्पू यादव, अनुज कुमार, राजू पासवान, मधुसुदन प्रसाद, केदार प्रसाद, सुनील प्रसाद, उतम कुमार आदि लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version