सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

तैयारी. रामनवमी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपायुक्त व एसपी ने की बैठक मेदिनीनगर : रामनवमी को लेकर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किये गये हैं. जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती के साथ शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे, ताकि पूरी स्थिति पर नजर रखी जा सके. जिला नियंत्रण कक्ष ने बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 7:27 AM
तैयारी. रामनवमी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपायुक्त व एसपी ने की बैठक
मेदिनीनगर : रामनवमी को लेकर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किये गये हैं. जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती के साथ शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे, ताकि पूरी स्थिति पर नजर रखी जा सके. जिला नियंत्रण कक्ष ने बुधवार से ही काम करना शुरू कर दिया है. इस दौरान पर्व को लेकर जो दिशा निर्देश दिये गये हैं, उसके आलोक में क्या काम हुआ, इसका अपडेट नियंत्रण कक्ष द्वारा ही लिया जायेगा. रामनवमी पर्व को लेकर बुधवार को पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने बैठक की.
बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में उपायुक्त अमीत कुमार व पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने पर्व को लेकर की गयी तैयारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उपायुक्त श्री कुमार ने बताया कि बैठक में समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि पर्व को लेकर सभी थानों में शांति समिति की बैठक कर ली गयी है. इस बैठक के अलावा सभी बीडीओ, सीओ और थानेदार को यह निर्देश दिया गया है कि वह पूजा व अखाड़े समिति के लोगों के साथ भी अलग से एक बैठक करें.
साथ ही यदि उनलोगों को कोई प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता है तो वह उपलब्ध कराया जा सके. पर्व शांति, सौहार्द व भाईचारे के माहौल में संपन्न हो, इसके लिए सभी को सक्रियता के साथ काम करने को कहा गया.
प्रकाश की होगी व्यवस्था : रामनवमी जुलूस के दौरान बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है. ऐसे में पेयजल का संकट न हो, इसके लिए कार्य योजना तैयार करने को कहा गया है. साथ ही जब जुलूस के दौरान बिजली आपूर्ति बंद रहेगी, तो उस दौरान प्रकाश की भी व्यवस्था रहे. इसके लिए जरूरत के अनुसार जेनरेटर की भी व्यवस्था करने को कहा गया है, ताकि चौक-चौराहों पर प्रकाश रहे. उपायुक्त अमीत कुमार ने बताया कि जो सीमा निर्धारित की गयी है, उसी के अनुरूप ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग हो. इसे सुनिश्चित करने को कहा गया है. इसके अलावा अवैध शराब के ठिकानों पर छापामारी करने का निर्देश दिया गया है.
सादे लिबास में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी : पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने कहा कि सुरक्षित व भाईचारे के माहौल में पर्व संपन्न हो, इसके लिए पूरी सक्रियता के साथ काम किया जा रहा है.
रामनवमी पर्व के दौरान महिला पुलिस बल की भी तैनाती होगी. साथ ही सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी रहेंगे, ताकि बेहतर वातावरण कायम रहे. लोग पर्व का आनंद उठा सके. साथ ही सोशल मीडिया के ग्रुप एडमिन व सदस्यों को भी कहा गया है कि रामनवमी के अवसर पर सामाजिक सौहार्द व शांति व्यवस्था बनाये रखने में अपना योगदान दें.
ग्रुप में किसी द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट नहीं किया जाये. यदि किसी प्रकार की सूचना भी हो तो बगैर प्रशासनिक पुष्टि के किसी भी परिस्थिति में उसे आगे न बढ़ाये. साथ ही किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दें. एसपी श्री माहथा ने कहा कि संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर लिया गया है.
पांच को शराब बंदी रहेगी
बताया गया कि पांच अप्रैल को शराब बंदी रहेगी. चार अप्रैल को भी शराब बंदी संभावित है.यदि विभाग का पत्र प्राप्त होता है तो इस दिशा में निर्देश निर्गत किया जायेगा. बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी नैंसी सहाय, प्रशिक्षु आइएएस रोमिता रमैया, छतरपुर एसडीओ राजेश प्रजापति, हुसैनाबाद एसडीओ सुरजीत सिंह, पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि, छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार, हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी मनोज महतो, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव, चैनपुर सीओ परमानंद डांग, पड़वा बीडीओ सुरेंद्र कुमार, हैदरनगर बीडीओ मो शफिक आलम, थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह, ललित कुमार, अरविंद कुमार,कुणाल कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version