टांगी से हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
छतरपुर : छतरपुर थाना के बभंडी निवासी नागेंद्र भुइयां को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. डीएसपी संजय कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि बुधवार को नागेंद्र ने गांव के ही नागेश्वर भुइयां की हत्या टांगी से मार कर दी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहंचे […]
छतरपुर : छतरपुर थाना के बभंडी निवासी नागेंद्र भुइयां को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. डीएसपी संजय कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि बुधवार को नागेंद्र ने गांव के ही नागेश्वर भुइयां की हत्या टांगी से मार कर दी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहंचे और स्थिति का जायजा लिया. थाना प्रभारी ने हत्या के आरोपी नागेंद्र भुइयां को गिरफ्तार कर लिया.
हत्या के आरोपी नागेंद्र भुइयां ने बताया कि वह गांव में ही राजदेव के साथ बैठकर शराब पी रहा था. इसी दौरान नागेश्वर भुइयां वहां पहुंचा और उसे अकारण लाठी से पीटने लगा. वहां मौजूद राजदेव ने नागेश्वर को समझाया, लेकिन वह किसी की बात नहीं सुन रहा था. राजदेव ने मुझे कहा कि देख क्या रहे हो नहीं सुन रहा है, तो तुम भी मारो. नागेंद्र ने बताया कि वह दौड़ कर अपने घर गया और टांगी लेकर आया. इसके बाद उसने नागेश्वर के उपर टांगी से वार किया. इस घटना में उसकी मौत हो गयी. नागेंद्र ने बताया कि किसी बात को लेकर मंगलवार को उसके साथ नागेश्वर की अनबन हुई थी. इस कारण नागेश्वर उससे काफी नाराज था. यही वजह है कि वह मौका पाकर लाठी से उसकी पिटाई करने लगा था. अपने बचाव में उसने नागेश्वर पर वार किया था.