10 अप्रैल को पलामू, चतरा, औरंगाबाद व गया जिले में नक्सली बंद
हरिहरगंज, प्रतिनिधि नक्सली संगठन भाकपा माओवादी मध्य जोन के प्रवक्ता प्रशांत जी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पुलिस व टीपीसी के गठजोड़ से अजय, सुरेन्द्र व धीरेन्द्र की कायरतापूर्ण हत्या के विरोध में 10 अप्रैल को पलामू, चतरा, औरंगाबाद व गया जिला में बंद का ऐलान किया गया है. जारी विज्ञप्ति में कहा गया […]
हरिहरगंज, प्रतिनिधि
नक्सली संगठन भाकपा माओवादी मध्य जोन के प्रवक्ता प्रशांत जी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पुलिस व टीपीसी के गठजोड़ से अजय, सुरेन्द्र व धीरेन्द्र की कायरतापूर्ण हत्या के विरोध में 10 अप्रैल को पलामू, चतरा, औरंगाबाद व गया जिला में बंद का ऐलान किया गया है.
जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पलामू के मोहम्मदगंज थाना अंतर्गत सीता चुआं जंगल में कोई मुठभेड़ नही हुआ. बल्कि पुलिस व टीपीसी के साजिश द्वारा कोबर्ट (भीतरघात) से हत्या की गयी है. जिसका माओवादी तीव्र निंदा व भत्सना करते हैं.
उन्होंने उक्त मुठभेड़ को पुलिस की मनगढ़ंत कहानी बताया है. साथ ही तीन शहीद साथियों का बदला लेने की बात कही गयी है. माओवादी ने तीन के बदले 30 को मारने की धमकी दी है. बंद के दौरान दूध, एम्बुलेंस, अग्निशमक, बाराती गाड़ी व प्रेस को बंद से मुक्त रखा गया है. प्रवक्ता प्रशांत जी ने पीएलजीए, संयुक्त मोर्चा सहित शोषित, उत्पीड़ित, मेहनतकश व जनता से बंद को सफल बनाने की अपील की है.