जल संरक्षण के प्रति जागरूकता जरूरी : डीसी

जिला प्रशासन ने बूंद-बूंद अनमोल कार्यक्रम की शुरुआत की मेदिनीनगर : सोमवार को पलामू जिला प्रशासन ने जल संरक्षण अभियान के तहत बूंद-बूंद अनमोल कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसके तहत जागरूकता के लिए रथ रवाना किया गया. पलामू उपायुक्त अमीत कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी नैंसी सहाय व जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजय सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 7:32 AM
जिला प्रशासन ने बूंद-बूंद अनमोल कार्यक्रम की शुरुआत की
मेदिनीनगर : सोमवार को पलामू जिला प्रशासन ने जल संरक्षण अभियान के तहत बूंद-बूंद अनमोल कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसके तहत जागरूकता के लिए रथ रवाना किया गया. पलामू उपायुक्त अमीत कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी नैंसी सहाय व जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजय सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रथ को रवाना किया. बताया गया कि पलामू का भूमिगत जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है. इस कारण पेयजल की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ता है. ऐसे में यह आवश्यक है कि बरसात के पानी को बचाया जाये, ताकि जलस्तर बरकरार रहे. इसके लिए यह जरूरी है कि इसमें सक्रिय जनभागीदारी हो.
लोगों को जागरूक करने के लिए बूंद-बूंद अनमोल कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. इसके तहत जिला से लेकर पंचायत स्तर तक कार्यक्रम किया जायेगा.
बताया गया कि वर्तमान में लोगों को पेयजल संकट न हो, इसके लिए चापानलों के मरम्मत के लिए प्रत्येक प्रखंड में चापानल के मरम्मति के लिए एक एक वाहन रखा गया है. जिससे 1000 से अधिक चापानल की मरम्मत करायी जा चुकी है. पंचायत स्तर पर ग‍्राम जल व स्वच्छता समिति का बैठक कर खराब पड़े जल चापानलों की पहचान की जा रही है, ताकि नल कूपों की मरम्मत का कार्य हो सके. पेयजल के साथ-साथ पलामू के 25 पंचायत खुले शौच से मुक्त पंचायत बनने की दिशा में अग्रसर है.
बूद-बूंद अनमोल कार्यक्रम के तहत प्रखंड व पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को पेयजल संरक्षण हेतु जागरूक किया जायेगा. पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने इस जागरूकता कार्यक्रम में जनसहभागिता पर बल दिया. कहा कि लोगों की सक्रियता से ही यह अभियान सफल होगा. जल को बचाने के लिए सबको आगे आने की जरूरत है, क्योंकि जल ही जीवन है. मौके पर पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version