एक की मौत
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर व आसपास में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में नौ लोग घायल हो गये. वहीं एक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बैरिया मोड़ के समीप सुदना निवासी दीनानाथ सिंह के पुत्र संजय सिंह व 25 वर्षीय विकास सिंह मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इसी बीच मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में विकास सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि संजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.
पड़वा थाना क्षेत्र के गाड़ीकास निवासी अजय सिंह के 10 वर्षीय पुत्र सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा निवासी 22 वर्षीय पुत्र संजय लकड़ा व 12 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी भी घायल हो गयी. वहीं कुंड मुहल्ला के असगर अंसारी के पत्नी सबीना खातून, चैनपुर थाना क्षेत्र के पनेरीबांध निवासी रामचंद्र पाठक के पुत्र शैलेंद्र पाठक,अरका के नौशाद सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. वहीं जेलहाता निवासी अरुण चंद्रवंशी भी सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती किया गया है.
