रंका पाल्हे की टीम का खिताब पर कब्जा
रमकंडा. रमकंडा स्तरोन्नत उवि के मैदान में उजाला क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय मनमोहर सिंह कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को रंका बनाम रंका पाल्हे की टीम के बीच खेला गया. इसमें पाल्हे की टीम ने इस मैच को एक विकेट से जीत लिया. सर्वप्रथम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए […]
रमकंडा. रमकंडा स्तरोन्नत उवि के मैदान में उजाला क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय मनमोहर सिंह कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को रंका बनाम रंका पाल्हे की टीम के बीच खेला गया. इसमें पाल्हे की टीम ने इस मैच को एक विकेट से जीत लिया. सर्वप्रथम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रंका की टीम ने 15 ओवर में 109 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी रंका पाल्हे की टीम ने 14 ओवर चार गेंद में नौ विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पाल्हे टीम के अभिषेक कुमार को दिया गया. वहीं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार कलीम को दिया गया.
विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि ने कप और नकद 10 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया. मैच के दौरान रमकंडा के खेलप्रेमियों द्वारा मैच में छक्का, चौका मारनेवाले, विकेट लेने और गेंदबाजी-बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसके पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि थाना प्रभारी प्रकाश कुमार रजक, मुखिया सुदीन राम एवं कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन गौरी सिंह ने संयुक्त रूप से मनमोहर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस मौके पर टूर्नामेंट कमे के अध्यक्ष सह रमकंडा पंचायत के मुखिया सुदीन राम ने कहा कि खिलाड़ी इस खेल को खेल भावना से खेलें. वार्डन गौरी सिंह ने कहा कि मैच में हार-जीत होती रहती है.
हारने वाले टीम को बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए. ऐसे आयोजनों से क्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. मैच के दौरान उदघोषक की भूमिका अभिषेक उर्फ जुगनू व मनोज मनोरंजन ने निभाई. इस मौके पर बीपीओ सुनीता कुजुर, संजय राम, श्याम चंद्रवंशी, राजधन बैठा, कंचन प्रसाद ,पिंटु गुप्ता, मुरारी ठाकुर, राजकिशोर प्रसाद, दया श्रीवास्तव, मनीष कुमार,अमित गुप्ता, राजू कुमार,सहित कई लोग मौजूद थे.