बानो में शहीद हुए थाना प्रभारी की पत्नी को मिला 10 लाख रुपये का चेक, मिलेगी हर मदद
गर्भवती पत्नी के इलाज की जिम्मेवारी भी प्रशासन ने लीबच्चे की पढ़ाई की होगी मुकम्मल व्यवस्थापाटन (पलामू) : सिमडेगा में शहीदहुए बानो के थाना प्रभारी विद्यापति सिंहकीपत्नी सुमन कुमारी को सोमवार को 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. शहीद विद्यापति सिंह पाटन थाना क्षेत्र के सिक्कीकला गांव के रहने वाले थे. शनिवार की […]
गर्भवती पत्नी के इलाज की जिम्मेवारी भी प्रशासन ने ली
बच्चे की पढ़ाई की होगी मुकम्मल व्यवस्था
पाटन (पलामू) : सिमडेगा में शहीदहुए बानो के थाना प्रभारी विद्यापति सिंहकीपत्नी सुमन कुमारी को सोमवार को 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. शहीद विद्यापति सिंह पाटन थाना क्षेत्र के सिक्कीकला गांव के रहने वाले थे. शनिवार की रात सिमडेगा के बानो थाना क्षेत्र में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में वह शहीद हो गये थे. उनके परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की थी.
मुख्यमंत्रीकी घोषणा के अनुरूप सदर अनुमंडल पदाधिकारी नैंसी सहाय ने सिक्कीकला में शहीद के घर जाकर उनकी पत्नी सुमन कुमारी को 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पैसे से तो व्यक्ति की भरपाई नहीं की जा सकती है,क्योंकि जन्म और मौत ईश्वर के हाथ में है. शहीद के परिवार को अन्य किसी तरह की कोई परेशानी न हो इस बात का शासन-प्रशासन पूरा ख्याल रखेगा. अन्य सरकारी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. बच्चे की पढाई के लिए भी मुकम्मल व्यवस्था की जायेगी. अभी शहीद विद्यापति सिंह की पत्नी गर्भवती है. उनका इलाज डॉ मीरा झा द्वारा किया जा रहा है. इलाज में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसी लेकर एसडीओ श्रीमती सहाय ने डॉ मीरा झा से भी बात की है.
इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि, बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, पुलिस निरीक्षक तरुण कुमार, सिमडेगा पुलिस मेंस एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सरोज कुमार श्रीवास्तव, पलामू मेंस एसोसिएशन के मंत्री जयप्रकाश सिंह, दशरथ कुमार, मेरालकी पंचायतसमिति सदस्य मंजू देवी, सांसद प्रतिनिधिईश्वरी पांडेय, सुशील सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
शहीद विद्यापति सिंह के नाम पर बनेगा स्मारक
शहीद विद्यापति सिंह की स्मृति में उनके नाम पर स्मारक का निर्माण कराया जायेगा. स्मारक का निर्माण सिक्कीकला गांव में होगा. ग्रामीणों के आग्रह पर विधायक राधाकृष्ण किशोर ने यह घोषणा की है. बताया गया कि जब एसडीओ, डीएसपी शहीद के गांव गये थे तो उसी दौरान ग्रामीणों ने यह मांग की कि गांव में शहीद विद्यापति सिंहकेनाम पर स्मारक का निर्माण होना चाहिए. इसके बाद सांसद प्रतिनिधि ईश्वरी पांडेय ने विधायक से दूरभाष पर बात की, इसी दौरान विधायक श्री किशोर ने यह घोषणा की.