21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों के लिए काम करें शिक्षक

पड़वा में विद्यालय चलें, चलायें अभियान को लेकर प्रखंडस्तरीय कार्यशाला का आयोजन पडवा : गुरुवार को पडवा मवि परिसर में विद्यालय चलें, चलाये अभियान को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन बीडीओ सुरेंद्र कुमार ने किया. कार्यक्रम का संचालन बासु मवि के प्रधानाध्यापक रामानुज प्रसाद ने किया. मौके पर बीडीओ सुरेंद्र […]

पड़वा में विद्यालय चलें, चलायें अभियान को लेकर प्रखंडस्तरीय कार्यशाला का आयोजन
पडवा : गुरुवार को पडवा मवि परिसर में विद्यालय चलें, चलाये अभियान को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन बीडीओ सुरेंद्र कुमार ने किया. कार्यक्रम का संचालन बासु मवि के प्रधानाध्यापक रामानुज प्रसाद ने किया.
मौके पर बीडीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षक बच्चों के साथ भावनात्मक जुड़ाव रखें. यदि शिक्षक यह मान कर काम करेंगे कि उन्हें सिर्फ ड्यूटी निभानी है, तो स्थिति में अपेक्षित बदलाव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जनसहभागिता से ही कोई भी अभियान सफल हो सकता है. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि प्रत्येक माह प्रबंधन समिति की नियमित बैठक होगी. उसमें पूरी पारदर्शिता रहेगी, तो निश्चित रूप से आज जो शिकायत मिल रही है, वह नहीं मिलेगी. प्रबंधन समिति में 16 लोगों की टीम है. जब पूरी पारदर्शिता रहेगी, तो प्रबंधन समिति के लोग भी आपके साथ रहेंगे. शिक्षक संख्या में गुणवत्ता पर भी ध्यान रखे. उन्होंने कहा कि पडवा प्रखंड के जिन विद्यालयों से विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होंगे. वैसे विद्यालय के शिक्षकों को वह सम्मानित करने का काम करेंगे.
उन्होंने सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को अपनी सोच को हमेशा ऊंचा रखने की अपील की. अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव अमरेश सिंह ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को ठहराव हो, इसी उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है. बीइइओ लंबोदर महतो ने कार्यशाला के औचित्य पर प्रकाश डाला. मौके पर मुखिया उपेंद्रनाथ सिंह, बुद्धिनारायण पासवान, मेघनाथ मेहता उर्फ रामबालक, रिता देवी, पंसस तारा देवी, रूबी देवी, नरेंद्र सिंह, वीरेंद्रनाथधर द्विवेदी, दिनेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel