Advertisement
विधायक की पहल पर शुरू हुई विद्युतापूर्ति
हरिहरगंज : विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता की पहल पर हरिहरगंज, पीपरा, छतरपुर क्षेत्र में 18 घंटे बिजली आपूर्ति शुरू हो गयी है. इस कारण उपभोक्ताओं ने विधायक के प्रति आभार जताया है. मालूम हो कि कुछ दिनों से क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति व लो-वोल्टेज से लोग त्रस्त थे. बिजली की स्थिति में सुधार […]
हरिहरगंज : विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता की पहल पर हरिहरगंज, पीपरा, छतरपुर क्षेत्र में 18 घंटे बिजली आपूर्ति शुरू हो गयी है. इस कारण उपभोक्ताओं ने विधायक के प्रति आभार जताया है. मालूम हो कि कुछ दिनों से क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति व लो-वोल्टेज से लोग त्रस्त थे. बिजली की स्थिति में सुधार को लेकर ग्रामीणों ने पिछले आठ अप्रैल को विधायक का घेराव किया था.
विधायक ने ग्रामीणों की मांग जायज बताते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों व जीएम यूके सिंह को एक सप्ताह के अंदर बिजली में सुधार लाने का अल्टीमेटम दिया था. समय सीमा के अंदर सुधार नहीं होने पर मेदनीनगर स्थित जीएम कार्यालय पर अनशन करने की चेतावनी दिया था. विधायक के अल्टीमेटम को विभागीय अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए बिजली आपूर्ति में सुधार लाकर नियमित बिजली दी जा रही है. इसकी सूचना जीएम ने विधायक को फोन पर भी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement