बदलाव के लिए जनता तैयार

मेदिनीनगर : लोक सभा चुनाव को लेकर भाकपा माले का पलामू प्रमंडल स्तरीय जनविकल्प रैली सोमवार को शिवाजी मैदान में हुआ. इस में प्रमंडल के विभिन्न प्रखंडों से कार्यकर्ता व समर्थक काफी संख्या में शामिल थे. मुख्य वक्ता भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि देश की जनता बदलाव के लिए तैयार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2014 4:08 AM

मेदिनीनगर : लोक सभा चुनाव को लेकर भाकपा माले का पलामू प्रमंडल स्तरीय जनविकल्प रैली सोमवार को शिवाजी मैदान में हुआ. इस में प्रमंडल के विभिन्न प्रखंडों से कार्यकर्ता व समर्थक काफी संख्या में शामिल थे. मुख्य वक्ता भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि देश की जनता बदलाव के लिए तैयार है. देश निर्णायक मोड़ पर खड़ा है.

जनता की नजरों में कांग्रेस व भाजपा भ्रष्टाचार व महंगाई को लेकर बदनाम हो चुकी है. विकास के नाम पर बकवास को जनता ने नकार दिया है. देश के बदलते परिवेश में एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने की जरूरत है, ताकि जनता के बदलाव के निर्णय को बल मिल सके. विधायक विनोद सिंह ने कहा कि झारखंड की दुर्दशा के लिए भाजपा जिम्मेवार है. क्योंकि अधिक समय तक झारखंड में भाजपा का शासन रहा है. लोक सभा चुनाव में जनआंदोलन को मुदा बना कर काम करने की जरूरत है.

कार्यक र्ताओं की सक्रियता से ही आंदोलन की आवाज को चुनाव में चुनौती के रूप में लिया जा सकता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिव आरएन सिंह व संचालन राज्य कमेटी सदस्य रवींद्र भुइयां ने किया. मौके पर राज्य सचिव जर्नादन प्रसाद, गढ़वा जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुषमा मेहता, मुखिया कविता सिंह, नंदलाल सिंह, किशोर कुमार, बिरजु राम, प्रमुख रहीना बीबी ने कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा. रैली को सफल बनाने में इम्तेयाज, कामेश्वर विश्वकर्मा, सरफराज आलम, रामराज पासवान, मनीष विश्वकर्मा, उदय कुमार, विरेंद्र उपाध्याय आदि सक्रिय थे.

Next Article

Exit mobile version