हाथी ने एक को कुचला, मौत

तरहसी : गुरुवार की रात तरहसी थाना क्षेत्र के नवगढ़ पंचायत के नावागांव में जंगली हाथी ने उत्पात मचाया. जानकारी के अनुसार जंगली हाथी ने गांव के याकु सिंह को पटक दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. बताया गया कि याकु सिंह मनोहर भुइयां के साथ महुआ की रखवाली कर रहे थे. इसी बीच शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 6:56 AM
तरहसी : गुरुवार की रात तरहसी थाना क्षेत्र के नवगढ़ पंचायत के नावागांव में जंगली हाथी ने उत्पात मचाया. जानकारी के अनुसार जंगली हाथी ने गांव के याकु सिंह को पटक दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. बताया गया कि याकु सिंह मनोहर भुइयां के साथ महुआ की रखवाली कर रहे थे.
इसी बीच शाम के करीब 7:30 बजे हाथियों का झुंड वहां पहुंच गया. हाथियों को देख कर भागने का प्रयास किया, लेकिन याकू सिंह हाथियों के चपेट में आ गया, जबकि मनोहर भुइयां किसी तरह जान बचा कर भागा. वन समिति के अध्यक्ष रामप्यारे सिंह का कहना है कि इन दिनों इलाके में हाथियों का प्रभाव काफी बढ़ गया है. इसकी सूचना पूर्व में वन विभाग को दी गयी, लेकन अभी तक विभाग ने अपेक्षित कार्रवाई नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version