मेदिनीनगर : पलामू के वैसे इलाके जो बिहार के सीमा से सटा हुआ है. उन इलाकों में माओवादियों की गतिविधियां बढ़ी है. माओवादी घटना को अंजाम देकर बिहार भाग रहे है. माओवादियों को घेरने के लिए पलामू पुलिस बिहार पुलिस की मदद लेगी. इसे लेकर पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने बिहार के पुलिस के वरीय अधिकारी से बातचीत भी की है.
झारखंड : लेवी उगाह कर खड़ी की गयी संपति भी होगी जब्त, पुलिस करेगी कार्रवाई
हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कुल्हीया से लौटने के बाद मेदिनीनगर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी श्री माहथा ने कहा कि इसके पूर्व 14 अप्रैल को पीपरा थाना क्षेत्र के पिठौरा गांव में जो घटना हुई थी वह भी बिहार के टंडवा से सटा हुआ है. साथ ही सोमवार की रात कुल्हीया गांव में जहां पिता-पुत्र की हत्या माओवादियों द्वारा किया गया वह इलाका भी बिहार से ही सटा हुआ है. इसका लाभ उठाकर माओवादी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए घटना को अंजाम दे रहे है. क्योंकि पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाये जाने के कारण माओवादी पूरी तरह से कमजोर हो चुके है.
नक्सली नितेश यादव के दस्ते ने पलामू में पिता-पुत्र की हत्या की, आश्रितों को मिलेगी नौकरी
आमलोगों के दिलोदिमाग से माओवादियों का खौफ समाप्त न हो इसे लेकर माओवादी दहशत फैलाने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम देने का काम कर रहे है. एसपी ने कहा कि जो इलाके बिहार के सीमा से सटा है उन इलाकों को फोकस कर पुलिस द्वारा विशेष आपरेशन चलाया जायेगा इसमें बिहार पुलिस का सहयोग लिया जायेगा. माओवादियों को बख्शा नहीं जायेगा.