एसडीओ को आवेदन दिये हैं : सीएस
सिविल सर्जन पलामू कलानंद झा ने कहा कि सदर अनुमंडल पदाधिकारी व थाना प्रभारी को आवदेन दिया गया है. अवैध रूप से निर्माण होने की सूचना मिली है.
मेदिनीनगर : सदर अस्पताल के खाली जमीन पर अवैध रूप से मकान बनाया जा रहा है. इस संबंध में रामप्रवेश राम ने सिविल सर्जन को 14 अप्रैल का आवेदन देकर रोकने की मांग किया था. इसकी सूचना शहर थाना प्रभारी को भी दिया गया. लेकिन अवैध रूप से हो रहे निर्माण कार्य को नहीं रोका गया. आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि पॉली क्लिनिक के पास स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के रहने के लिए सरकारी क्वार्टर बना हुआ था. सभी क्वार्टर की स्थिति जर्जर है. कुछ क्वार्टर में स्वास्थ्यकर्मी मरम्मत करा कर रहते हैं.
खाली पड़ी जमीन में अवैध निर्माण हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि सदर अस्पताल के जमीन में सीएम के मिलीभगत से अवैध रूप से निर्माण हो रहा है. लोगों का कहना है कि सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन किया गया है.
