मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर पर्षद को नगर निगम का दर्जा देने की प्रक्रिया चल रही है. इस प्रक्रिया के तहत जिला प्रशासन ने शहर क आस-पास के राजस्व गांव को नगर निगम में शामिल करने का प्र्रस्ताव सरकार को भेजा था.
नगर विकास विभाग ने इसके लिए दावा आपत्ति संबंधि आवेदन देने के लिए समय निर्धारितकिया था. इस दौरान विभिन्न गांवों के लोगों के द्वारा दावा व आपत्ति संबंधि आवेदन दिया गया था. लोगों द्वारा दिये गये दावा आपत्ति आवेदन की सुनवाई के लिए 21 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गयी है.
इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी शांति पांडेय ने बताया कि उपायुक्त कार्यालय में तीन बजे से बैठक आहूत की है. बैठक में इस मामले में सुनवाई होगी. बैठक में मुख्य रूप से मेदिनीनगर उत्तरी की जिप सदस्य रानो देवी, मुखिया संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज कुमार त्रिपाठी, पोखराहा खुर्द के अरविंद मांझी, रेडमा दक्षिणी की मुखिया सुषमा कुमारी आहूजा, बारालोटा उत्तरी के मुखिया राजू राम, बारालोटा दक्षिणी की मुखिया चिंता देवी, सिंगरा कला की मुखिया सरस्वती देवी, रेडमा उत्तरी पंचायत के अभिषेक तिवारी, सिंगराकला के रवींद्र राम, चैनपुर के संजीत कुमार सिंह, गुरहा के सहबुब खां, कल्यानपुर के सुदेश्वर चौधरी, शाहपुर के इबरार रिजवी, बढकागांव के ललन चौबे, रामप्रवेश शुक्ला, रजवाडीह के दिलीप कुमार, शिवनाथ साव, जमुने के अभिषेक मिश्रा, मुखिया संघ के पूर्व जिला प्रवक्ता अभय कुमार शामिल होंगे.
इन गांवों को निगम में शामिल करने का प्रस्ताव
प्रस्तावित मेदिनीनगर नगर निगम के दायरे में जिन गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव जिला प्रशासन ने सरकार को भेजा है, उसमें शहर के निकटवर्ती गांव शामिल है. चैनपुर प्रखंड के शाहपुर, कल्याणपुर, गुरहा, सेमरटांड,चैनपुर, मेदिनीनगर सदर प्रखंड के सुदना, बारालोटा, रेडमा, पेाखराहा खूर्द,सिंगरा कला, सिंगरा खूर्द, बजराहा, निमिया, टिकुलिया, बैरिया का नाम शामिल है.