मेदिनीनगर : छात्र संघ का फरमान, छात्राएं जींस व टॉप पहन कर नहीं आयें कॉलेज

लड़कियों का पहनावा तय कर रहा छात्र संघ, दिया फरमान मेदिनीनगर : जिले के योध सिंह नामधारी महिला काॅलेज की छात्राओं के जींस-टॉप जैसे आधुनिक पोशाक पहनकर कॉलेज में आने पर रोक लगा दी गयी है. छात्राओं से कहा गया है कि जब तक ड्रेस कोड लागू नहीं हो जाता, छात्राएं सभ्य परिधान में काॅलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 5:30 AM
लड़कियों का पहनावा तय कर रहा छात्र संघ, दिया फरमान
मेदिनीनगर : जिले के योध सिंह नामधारी महिला काॅलेज की छात्राओं के जींस-टॉप जैसे आधुनिक पोशाक पहनकर कॉलेज में आने पर रोक लगा दी गयी है. छात्राओं से कहा गया है कि जब तक ड्रेस कोड लागू नहीं हो जाता, छात्राएं सभ्य परिधान में काॅलेज आयें. वहीं हिदायत दी गयी कि कॉलेज परिसर में मोबाइल पर बात न करें. पकड़े जाने पर मोबाइल जब्त कर लिया जायेगा, जुर्माना भी लगाया जायेगा.
दरअसल, काॅलेज की छात्र संघ इकाई द्वारा शुक्रवार को गोष्ठी का आयोजन हुआ. इसमें काॅलेज में अनुशासन बनाये रखने एवं पढ़ाई का माहौल कायम रखने के लिए छात्र संघ ने कुछ सुझाव दिये. शिक्षिकाओं ने सुझाव की सराहना की और उस पर छात्राओं को चलने के लिए प्रेरित किया
छात्राओं ने सुझावों एवं हिदायतों पर अमल करने की सहमति जतायी. गोष्ठी की अध्यक्षता छात्र संघ की अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह ने की. गोष्ठी में शिक्षिका डॉ मनोरमा सिंह, डॉ मीना कुमारी, प्रो प्रार्थना कुमारी, प्रो अनिता मेहता, प्रो पूनम कुमारी, प्रो अनिता कुमारी, प्रो प्रतिमा देव ने भी भाग लिया़

Next Article

Exit mobile version