पलामू : डायन-बिसाही के संदेह में अपने ही भाई-भाभी की कर दी हत्या, दो बेटे घायल, बेटी ने बचायी जान, VIDEO

undefined पलामू: डायन-बिसाही को लेकर पहले से चला आ रहा विवाद शनिवार की सुबह खूनी खेल में बदल गया. दंपती रामसुंदर मेहता व उनकी पत्नी मनोरमा देवा को मौत के घाट उतार दियागया. वहीं, उनके घायल बेटे धीरेंद्र वधर्मेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल, मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. घटना हैदरनगर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 9:54 AM
undefined



पलामू: डायन-बिसाही को लेकर पहले से चला आ रहा विवाद शनिवार की सुबह खूनी खेल में बदल गया. दंपती रामसुंदर मेहता व उनकी पत्नी मनोरमा देवा को मौत के घाट उतार दियागया. वहीं, उनके घायल बेटे धीरेंद्र वधर्मेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल, मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. घटना हैदरनगर थाना के सजवन गांव की है. मृतक दंपती की पुत्री बबिता कुमारी ने घटना के संबंध में बताया कि उन्हें भी चाचा व चचेरे भाई मारने दौड़े थे. दोनों ने खुद को कमरे में बंद कर बचाई जानबचायी. मृतक रामसुंदर मेहता की उम्र करीब 52 साल और उनकी पत्नी मनोरमा देवी की उम्र करीब 50 वर्ष बतायी गयी है.

गुमला : PLFI का फरमान, ठेकेदार व बिचौलिया अपना कफन तैयार कर लें



मुखिया नागेंद्र मेहता के अनुसार दोनों परिवार केबीच डायन-बिसाही को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद ने आज गंभीर रूप ले लिया. घटना स्थल पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. अंचल निरीक्षक प्रभाकर सिंह सदल-बल घटना स्थल पर पहुंच गये हैं. आरोपी रामजन्म मेहता व उनके दो पुत्रों को पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है. घटना को लेकर गांव व आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version