मोहम्मदगंज व हैदरनगर में खुलेंगे अस्पताल

पूर्व मंत्री कमलेश की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिया आश्वासन हैदरनगर : मोहम्मदगंज व हैदरनगर में जल्द ही प्रखंड स्तरीय अस्पताल खोला जायेगा. अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में सुविधायें बढ़ायी जायेगी. उक्त बातें राकांपा नेता पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज क्षेत्र के दौरे के उपरांत पत्रकारों से कही. उन्होंने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 8:35 AM
पूर्व मंत्री कमलेश की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिया आश्वासन
हैदरनगर : मोहम्मदगंज व हैदरनगर में जल्द ही प्रखंड स्तरीय अस्पताल खोला जायेगा. अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में सुविधायें बढ़ायी जायेगी. उक्त बातें राकांपा नेता पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज क्षेत्र के दौरे के उपरांत पत्रकारों से कही.
उन्होंने बताया कि लगातार दौरे के क्रम में मोहम्मदगंज व हैदरनगर के ग्रामीणों ने उनसे मिल कर स्वास्थ्य संबंधित समस्या से होने वाली परेशानी से अवगत कराया था. श्री सिंह ने कहा कि वह हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज में स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर गत दिन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से मिले थे. उन्होंने कहा कि मोहम्मदगंज क्षेत्र में एक भी अस्पताल नहीं रहने की वजह से मरीजों को डालटनगंज या हुसैनाबाद जाना पड़ता है.
उन्होंने मंत्री से तत्काल मोहम्मदगंज में प्रखंड स्तरीय अस्पताल खोलने, हैदरनगर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सीएचसी का दर्जा देने, हैदरनगर अस्पताल में चिकित्सक की पदस्थापना करने के अलावा अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद को अनुमंडल स्तरीय सभी व्यवस्था लागू करने व भवन का निर्माण कराने की मांग की है. श्री सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी मांगें जायज है. उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी मांगों पर कार्रवाई की जायेगी. हैदरनगर अस्पताल में एक माह के अंदर चिकित्सक की पदस्थापना कर दी जायेगी. श्री सिंह ने उनकी मांगों पर स्वास्थ्य मंत्री के सकारात्मक रुख की प्रसंशा की है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री श्री चंद्रवंशी से इसे जल्द अमली जामा पहनाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version