मेदिनीनगर.
जैक द्वारा जारी इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में विज्ञान संकाय में पलामू जिला राज्य में छठे स्थान पर रहा. वहीं वाणिज्य में पलामू 14वे व कला में 24वें स्थान पर रहा. शिक्षा विभाग के अनुसार विज्ञान में 17399 छात्रों ने फॉर्म भरा था. जिसमें 17269 परीक्षा में शामिल हुए. 130 अनुपस्थित थे. विज्ञान में जिले में 13954 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. जबकि 3308 अनुत्तीर्ण रहे. 9777 प्रथम, 4122 द्वितीय व 55 तृतीय श्रेणी से पास हुए. वाणिज्य संकाय में 480 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. जिसमें 473 शामिल हुए. सात विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. जिसमें 427 उत्तीर्ण हुए. 43 छात्र अनुत्तीर्ण रहे. कुल 473 में 310 प्रथम, 116 द्वितीय व एक छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ. इंटर कला में 11877 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा था. जिसमें 11656 परीक्षा में शामिल हुए. 221 अनुपस्थित थे. कुल 9551 छात्र पास हुए. जिसमें 1774 प्रथम, 7024 द्वितीय व 750 तृतीय श्रेणी से पास हुए. जबकि 2096 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे.आइएएस बनकर समाज की सेवा करना चाहता है अमित
विज्ञान संकाय में जिला टॉपर व राज्य में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले बीएस इंटर कॉलेज के छात्र अमित कुमार मेहता का सपना यूपीएससी की परीक्षा पास कर आइएएस बनने का है. अमित ने कहा कि किसी भी विद्यार्थी को खुद को कमजोर नहीं समझना चाहिए. सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए. पढ़ाई में भी स्थिरता बनी रहनी चाहिए. प्रतिदिन एक नियमित समय में और निश्चित अवधि तक पढ़ाई करनी चाहिए. यही सफलता का मूल मंत्र है. अमित ने कहा कि जीवन में कुछ अच्छा करना है. तो प्रतिदिन 14 से 15 घंटे की पढ़ाई करनी चाहिए. अमित के पिता सत्येंद्र महतो किसान हैं.लक्ष्य की प्राप्ति के लिए नियमित पढ़ाई जरूरी : सौरभ
मानवदेवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज के वाणिज्य के छात्र सौरव कुमार ने 90.8 प्रतिशत अंक लाकर जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. सौरभ ने कहा कि पढ़ाई लगन से की जानी चाहिए. तभी सफलता मिल सकती है. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए नियमित पढ़ाई जरूरी है. सौरभ ने बताया कि कॉलेज के शिक्षकों ने काफी अच्छे ढंग से पढ़ाई करायी थी. जिसका नतीजा है कि पूरे जिला का टॉपर बना. वहीं विज्ञान में भी मानवदेवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. 90 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. कला संकाय का भी रिजल्ट बेहतर रहा. जिसमें अधिकांश बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए.सिविल सर्विस की तैयारी करना चाहती है खुशी कुमारी
इंटर कला संकाय में जिला टॉपर खुशी कुमारी अपनी सफलता पर प्रफुल्लित है. खुशी ने कहा कि वह सिविल सर्विस की तैयारी करना चाहती है. खुशी कुमारी को 84.4 प्रतिशत अंक आया है. उसके पिता अमरेंद्र तिवारी किसान हैं. खुशी पांकी में अपने शिक्षक चाचा के पास रहकर पढ़ाई करती है. उसने बताया कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार मेहनत करनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है