शहर में लगाये जा रहे होल्डिंग, पोस्टर व बैनर
संगठन व सरकार के कार्यो में पर होगी चर्चा पलामू प्रमंडल के प्रमुख एजेंडा को रखा जायेगा मेदिनीनगर : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पंडित दीनदयाल उपाध्याय टाउन हाल में 29 एवं 30 अप्रैल को होगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं को इसकी जिम्मेवारी दी गयी हैं. भाजपा प्रदेश […]
संगठन व सरकार के कार्यो में पर होगी चर्चा
पलामू प्रमंडल के प्रमुख एजेंडा को रखा जायेगा
मेदिनीनगर : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पंडित दीनदयाल उपाध्याय टाउन हाल में 29 एवं 30 अप्रैल को होगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं को इसकी जिम्मेवारी दी गयी हैं. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में संगठन व सरकार के कार्यों पर चर्चा होगी. 29 अप्रैल को कोर कमेटी की बैठक होगी, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, राष्ट्रीय संगठन सह मंत्री, सभी जिले के जिलाध्यक्ष भाग लेंगे.
राजनीति प्रस्ताव पारित किया जायेगा. 30 अप्रैल को विधिवत कार्यसमिति की बैठक होगी. प्रदेश के लगभग 350 प्रतिनिधि भाग लेंगे. 30 अप्रैल को दो सत्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पलामू प्रमंडल के प्रमुख एजेंडा पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. बरवाडीह प्रखंड के मंंडल डैम, गढ़वा के कनहर, बरवाडीह चिरमिरी लाइन को लेकर चर्चा होगी. इन सभी मुद्दों को सरकार के समक्ष रखा जायेगा. सरकार द्वारा किये गये विकास की योजना को विस्तार से रखा जायेगा.
भाजपा के प्रदेश मंत्री मनोज सिंह ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से प्रमंडल की स्थिति को नजदीक से जानने का प्रयास होगा. मुख्यमंत्री पलामू, गढवा व लातेहार के विकास को लेकर गंभीर है. मीडिया प्रभारी शिवकुमार मिश्रा ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर तैयारी शुरू है. अतिथियों के ठहरने के लिए आवास की व्यवस्था करा लिया गया है. भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय ने पार्टी ने कहा कि प्रमुख कार्यकर्ताओं को जबावदेही तय की है. शहर को सजाने का काम शुरू कर दिया गया. होल्डिंग, पोस्टर, बैनर से शहर को पाटा जा रहा है. साफ -सफाई कार्य तेजी से हो
रहा है.