कालाबाजारी के लिए ले जा रहे अनाज को पकड़ा

पाटन(पलामू) : पाटन प्रखंड के इमली के ग्रामीणों ने गुरुवार की रात करीब सात बजे कालाबाजारी के लिए ले जा रहे चावल को ग्रामीणों ने पकड़ा है. वाहन व चावल को पंचायत सचिवालय में रखा गया. ग्रामीणों के अनुसार रचनात्मक महिला समूह के अध्यक्ष शीला देवी के घर में पीडीएस का दुकान चलता है. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2017 8:51 AM

पाटन(पलामू) : पाटन प्रखंड के इमली के ग्रामीणों ने गुरुवार की रात करीब सात बजे कालाबाजारी के लिए ले जा रहे चावल को ग्रामीणों ने पकड़ा है. वाहन व चावल को पंचायत सचिवालय में रखा गया. ग्रामीणों के अनुसार रचनात्मक महिला समूह के अध्यक्ष शीला देवी के घर में पीडीएस का दुकान चलता है.

वहीं से टीवीएस मोटरसाइकिल से एक क्विंटल चावल कालाबाजारी करने के लिए ले जाया जा रहा था. जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. इसकी सूचना मिलने पर पाटन मध्य के जिप सदस्य नंदकुमार राम गांव पहुंचे. उन्होंने इस मामले में दूरभाष पर एमओ से बात की. एमओ ने कहा कि वह शनिवार को आयेंगे. जांच के बाद ही पता चलेगा कि वह पीडीएस का चावल था या अन्य. जिप सदस्य श्रीराम ने कहा कि यह गंभीर मामला है.

गरीबों के लिए जो अनाज आ रहा है उसकी यदि कालाबाजारी की जायेगी, तो वह इसे बरदाश्त नहीं करेंगे. गांव के उर्मिला देवी ने कहा कि दिसंबर माह के बाद उनलोगों को अनाज नहीं दिया गया है.

जबकि दुर्गावती देवी ने बताया कि जनवरी में उसे अनाज मिला था वह भी डब्बा से नाप कर दिया गया था. दुकान से दो लीटर केरोसिन तेल मिलता है. लेकिन कार्ड पर तीन लीटर अंकित किया जाता है. समूह के अध्यक्ष शीला देवी का कहना है कि ग्रामीणों ने जो चावल पकड़ा है वह उनका नहीं है. ग्रामीणों ने जब इस मामले में समूह के सदस्य सीतालो देवी से बात की तो सीतालो ने ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार की. इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. शुक्रवार की शाम तक कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारी गांव नहीं पहुंचा था. इस मौके पर वार्ड सदस्य गुबेस भुइयां सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version