Advertisement
सड़क पर गंदा पानी बहने से लोग परेशान
छतरपुर (पलामू) : डाकबंगला रोड के ग्रामीणों ने शनिवार को थाना प्रभारी को आवेदन देकर सड़क पर बह रहे गंदा पानी पर रोक लगाने की मांग की है. ग्रामीणों की शिकायत है कि सीआरपीएफ कैंप से निकल रहा गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. थाना परिसर स्थित सीआरपी कैंप की लैट्रिन की टंकी से […]
छतरपुर (पलामू) : डाकबंगला रोड के ग्रामीणों ने शनिवार को थाना प्रभारी को आवेदन देकर सड़क पर बह रहे गंदा पानी पर रोक लगाने की मांग की है. ग्रामीणों की शिकायत है कि सीआरपीएफ कैंप से निकल रहा गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. थाना परिसर स्थित सीआरपी कैंप की लैट्रिन की टंकी से प्रतिदिन सैकड़ों लीटर गंदा पानी सड़क पर बहकर गड्ढा में जमा रहता है.
इसी सड़क पर शिव मंदिर व कन्या मध्य विद्यालय है जिससे विद्यार्थियों, राहगीरों व श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी परेशानी का सामन करना पड़ रहा है. अगर इस पर रोक नहीं लगाया गया तो ग्रामीण बीमारी के चपेट में आ सकते हैं. ग्रामीणों ने आवेदन की प्रतिलिपि सीआरपीएफ कमाडेंट, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को देकर सड़क पर बह रहे गंदा पानी पर रोक लगाने का मांग की है. मांग करने वालों में उपेन्द्र यादव, श्यामसुन्दर यादव, निरंजन प्रसाद सिन्हा, प्रवेश साव, मनोज साव, सरयू बैठा, राजेंद्र यादव, निरंजन यादव, मुकेश कुमार आदि शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement