कार्यसमिति ने लगायी रघुवर सरकार के कामकाज पर मुहर
नियोजन नीति हर पहलु पर विचार करने का भरोसा
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
झारखंड में धर्मांतरण पर रोक लगे इसके लिए सरकार के स्तर से नीतिगत फैसला लिया जाये. यदि संभव है तो कानून भी बने ताकि आदिवासी समाज को बहला फुसलाकर जो धर्म परिवर्तन कराये जा रहा है उस पर रोक लगे. क्योंकि यह एक तरह से संस्कृति से विमुख करने का प्रयास है. मेदिनीनगर में आहूत भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इस आशय का प्रस्ताव पारित किया गया.
दो दिनों तक चली बैठक में प्रदेश कार्यसमिति ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में चल रही सरकार के कामकाज पर मुहर लगाते हुए सरकार के उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. साथ ही विपक्षी दल झामुमो के हठधर्मिता की आलोचना की गयी. कहा गया कि ऐसा अपरिपक्व विपक्ष नहीं देखा गया.
बैठक की जानकारी पार्टी की ओर से विधायक सह सत्तारुढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश, प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने दी. बताया गया कि बैठक में नियोजन नीति पर भी चर्चा की गयी. उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बताया कि इस मामले पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि नियोजन नीति के मामले में कानून के हर पहलु पर विचार किया जायेगा. उसके बाद नीतिगत निर्णय लिया जायेगा. यदि इससे कोई प्रभावित है या फिर कोई समस्या हो रही है तो उसकी पीड़ा को सरकार समझने का काम करेगी. क्योंकि सरकार सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है.
बैठक में संगठनात्मक विस्तार का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के शताब्दी वर्ष में पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार की योजना के माध्यम से संगठन को सशक्त व मजबूत बनायेगी ताकि 2019 को प्राप्त किया जा सके. इसके तहत पांच हजार पूर्णकालिक कार्यकर्ता पार्टी के सैद्धांतिक व केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. इसमें 100 कार्यकर्ता ऐसे होंगे जो एक साल विधानसभावार समय देंगे. 174 ऐसे कार्यकर्ताओं को तैयार किया जायेगा जो छह माह का समय देंगे.
बैठक में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गयी. कहा गया कि रघुवर दास के नेतृत्व में चल रही सरकार के कार्यकाल में राज्य की विधि व्यवस्था में सुधार हुआ है. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है. आमलोगों के आशा, आकांक्षा की कसौटी के अनुरूप कार्य हो इस दिशा में सरकार पूरी सक्रियता के साथ काम कर रही है. कहा गया कि राज्य सरकार ने टाउनलीज नवीकरण के मामले में भी विचार करने का भरोसा दिया है. मेदिनीनगर में जो लोग टाउनलीज एरिया के परिधि में आते हैं उन्हें राहत मिले इसके लिए काम किया जायेगा.
विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि इस मामले में पूर्व में सांसद व पलामू चैंबर आफ कामर्स के साथ एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी भावना को व्यक्त कर चुका है. राजस्व विभाग से भी बात चल रही है. बैठक में कहा गया कि झारखंड राज्य के गठन का उदेश्य पूरा हो. इस लक्ष्य को लेकर सरकार काम कर रही है. जनता भी इस बात को महसूस कर रही है. सरकार का बेहतर वित्तीय प्रबंधन भी है. इसलिए यह आवश्यक है कि विपक्ष के नकारात्मक राजनीति को मात देने के लिए कार्यकर्ता सक्रिय होकर कार्य करें. सरकार के उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाये.
बैठक में ये थे मौजूद
मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा,सुदर्शन भगत, राष्ट्रीय महामंत्री सौदान सिंह, राज्य के मंत्री सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, लुईस मरांडी, रणधीर सिंह, डा. नीरा यादव, रामचंद्र चंद्रवंशी, सरयू राय, राज पलिवार, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, सांसद बीडी राम, रवींद्र पांडेय, रवींद्र राय, पीएन सिंह, सुनील सिंह, विधायक बिरन्ची नारायण, मनीष जायसवाल, हरेकृष्णा सिंह, सत्येंद्रनाथ तिवारी, अनंत ओझा, आलोक चौरसिया, भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिरिश्वर सिंह, पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय, ब्रजमोहन राम, अशोक भगत, जानकी प्रसाद, सीमा शर्मा, बालमुकंद सहाय, प्रदेश मंत्री मनोज सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.