त्रिपाठी की गिरफ्तारी निंदनीय : श्यामनारायण
हमीदगंज में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिक्षा विभाग की बैठक मेदिनीनगर : रविवार को हमीदगंज में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिक्षा विभाग की बैठक हुई. बैठक में शामिल कांग्रेस शिक्षा विभाग के सदस्यों ने शनिवार को राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी की हुई गिरफ्तारी की निंदा की. उनलोगों ने कहा कि पूर्व मंत्री श्री […]
हमीदगंज में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिक्षा विभाग की बैठक
मेदिनीनगर : रविवार को हमीदगंज में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिक्षा विभाग की बैठक हुई. बैठक में शामिल कांग्रेस शिक्षा विभाग के सदस्यों ने शनिवार को राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी की हुई गिरफ्तारी की निंदा की. उनलोगों ने कहा कि पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने जनमुद्दे को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला था. कांग्रेस शिक्षा विभाग के स्टेट चेयरमैन सह कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्यामनारायण सिंह ने कहा कि सरकार की स्थानीय नीति के सवाल पर निकाले गये प्रतिरोध मार्च में राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जाना पूर्णत: असंवैधानिक व निंदनीय है. राज्य सरकार जनविरोधी नीति अपना रही है.
खास महाल लीज नवीकरण का मामला नहीं सुलझाया गया. वहीं होल्डिंग टैक्स की दर में बढ़ोतरी कर लोगों पर आर्थिक बोझ डाला गया. शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए बहाली नहीं हुई. किसानों के धान की खरीद नहीं हो सकी. इन सभी ज्वलंत मुद्दे को लेकर कांग्रेसियों को सरकार की जनविरोधी नीतियों का डटकर मुकाबला करने की जरूरत है. सरकार की दमनकारी एवं जनविरोधी नीति के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार करने की जरूरत है, ताकि सरकार को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके. बैठक की अध्यक्षता राजेश्वर प्रसाद सिंह ने की.
बैठक में बसंत सिंह,शमीम अहमद राइन, श्यामनंदन सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह, रामनंदन ठाकुर, विनायक चौधरी, इंद्रदेव राम, रामनरेश तिवारी, ब्रजकुमार राम, सुखदेव सिंह चेरो, मो. शमीम अख्तर, अवधेश कुमार सिंह, विकास सहित अन्य लोग मौजूद थे.