शांति भंग करनेवालों पर कार्रवाई होगी
हैदरनगर : हैदरनगर थाना परिसर में होली व लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ विजय वर्मा व संचालन थाना प्रभारी भिखारी राम ने किया. बैठक में बीडीओ श्री वर्मा ने कहा कि होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाये. पर्व खुशी का त्योहार होता है. मिलजुल कर मनाने की परंपरा विकसित करें. […]
हैदरनगर : हैदरनगर थाना परिसर में होली व लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ विजय वर्मा व संचालन थाना प्रभारी भिखारी राम ने किया. बैठक में बीडीओ श्री वर्मा ने कहा कि होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाये. पर्व खुशी का त्योहार होता है. मिलजुल कर मनाने की परंपरा विकसित करें. बैठक में बीडीओ ने कहा कि सरकारी कार्यालय व गैर सरकारी दीवारों पर राजनीतिक दलों ने लेखन किया है, उसे यथाशीघ्र मिटाया जाये, नहीं तो आचार संहिता के तहत कार्रवाई की जायेगी.
थाना प्रभारी श्री राम ने कहा कि कोई भी समस्या हो, उनके निजी व सरकारी मोबाइल नंबरों पर सूचना दे सकते हैं. पुलिस तत्परता के साथ काम करेगी. जनता के सहयोग से कोई भी कार्य सफल होगा. उन्होंने मोबाइल नंबर 94311-77785, 7769987527 व 9431706257 जारी की. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ अजय जायसवाल, मुखिया देवरानी देवी, पंसस महेंद्र राम, समाजसेवी नरेंद्र कुमार सिंह, कमलेश कुमार मेहता, नवाजीस खान, अजहर अली, शमद खां, अयूब सिद्दकी, रोशन खां, राजेंद्र सिंह, प्रसाद मेहता, महेंद्र पासवान, आनंदी पासवान सहित राजनीतिक दल के लोग शामिल थे.