जनता की समस्याओं को दूर करेंगे
मंडल जलाशय योजना को मिली मंजूरी, खेतों में पहुंच सकेगा पानी मेदिनीनगर : चतरा सांसद सुनील कुमार सिंंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लेकर वह निरंतर प्रयासरत हैं.जनता की समस्याओं को दूर करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. मंडल जलाशय योजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. इसके निर्माण […]
मंडल जलाशय योजना को मिली मंजूरी, खेतों में पहुंच सकेगा पानी
मेदिनीनगर : चतरा सांसद सुनील कुमार सिंंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लेकर वह निरंतर प्रयासरत हैं.जनता की समस्याओं को दूर करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. मंडल जलाशय योजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. इसके निर्माण कार्य पूरा होने के बाद प्रमंडल के किसानों के खेतों में पानी पहुंच सकेगा. श्री सिंह ने पांकी के चंद्रपुर में आयोजित सभा में अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि पांकी विधानसभा में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि पांकी अमानत बराज का लंबित कार्य जल्द पूरा होगा. गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना से लाभ दिलाया गया. सांसद ने पांकी विधानसभा में चल रहे विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. अधिकारियों को निर्देश दिया कि अतिशीघ्र इस दिशा में कार्रवाई कर सूचित करें.
केंद्र की सरकार अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए काम कर रही है. अंत्योदय परिवार को जोड़ने का प्रयास हो रहा है. पांकी के पूर्व प्रत्याशी अमित तिवारी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार विकास योजनाओं को धरातल पर उतार रही है. चतरा सांसद सुनील सिंह ने पांकी विस क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लाया है. मंडल जैसे महत्वपूर्ण जलाशय योजना को केंद्र से मंजूरी दिलाने का उन्होंने प्रशंसनीय काम किया है. मौके पर चतुर्गुण राम, विक्रमादित्य दुबे, अमरनाथ गुप्ता, शत्रुघ्न प्रसाद, निलकांत गिरि व अन्य मौजूद थे. सभा की अध्यक्षता साधु मांझीने की.