पलामू : टैंकर व जीप की आमने -सामने टक्कर, तीन की मौत, कई घायल

पलामू : पलामू के नावा बाजार में शनिवार की सुबह टैंकर और जीप की टक्कर में तीन की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि जीप पर सवार होकर लोग पाटन के टुइंयां से तिलक चढ़ाने छत्तरपुर आये थे. शनिवार को लौटने के क्रम में नावा बाजार के पास टैंकर व जीप में सीधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2017 8:57 AM
an image

पलामू : पलामू के नावा बाजार में शनिवार की सुबह टैंकर और जीप की टक्कर में तीन की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि जीप पर सवार होकर लोग पाटन के टुइंयां से तिलक चढ़ाने छत्तरपुर आये थे. शनिवार को लौटने के क्रम में नावा बाजार के पास टैंकर व जीप में सीधी टक्कर हो गयी. इससे जीप पर सवार निर्मव यादव, ललन यादव, भोला यादव की मौत हो गयी. वहीं अन्य लोगों का इलाज मेदिनीनगर के सदर अस्पताल में चल रहा है.

बरकट्ठा : सड़क हादसे में महिला की मौत, एक बच्चा घायल

Next Article

Exit mobile version