स्वेच्छा से अविलंब अतिक्रमण हटाने का निर्देश

नावाबाजार : सोमवार को नावाबाजार सीओ अशोक कुमार चोपड़ा के नेतृत्व में कंडा में अतिक्रमित जगह को चिह्नित किया गया. इस क्रम में कंडा पंचायत सचिवालय, गांधी आश्रम, बस स्टॉपेज आदि जगहों पर सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर बनाये गये झुग्गी झोपड़ी की दुकान को चिह्नित किया गया. सड़क व सरकारी जमीन की मापी करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 8:53 AM
नावाबाजार : सोमवार को नावाबाजार सीओ अशोक कुमार चोपड़ा के नेतृत्व में कंडा में अतिक्रमित जगह को चिह्नित किया गया. इस क्रम में कंडा पंचायत सचिवालय, गांधी आश्रम, बस स्टॉपेज आदि जगहों पर सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर बनाये गये झुग्गी झोपड़ी की दुकान को चिह्नित किया गया.
सड़क व सरकारी जमीन की मापी करने के बाद लाल निशान लगाया गया. सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने वाले 50 वैसे लोग है जो झोपड़ी में दुकान लगाकर अपनी आजीविका चलाते हैं. सीओ श्री चोपड़ा ने बताया कि कुछ माह पहले ही वैसे सभी दुकानदारों को नोटिस दिया गया था. कहा गया था कि स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लें, लेकिन किसी भी दुकानदार द्वारा सरकारी जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाया गया. सीओ ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया है. कहा है कि जमीन मापी कर लाल निशान लगा दिया गया है.
अब आप सभी अविलंब अतिक्रमण हटा लें अन्यथा प्रशासन बल पूर्वक अतिक्रमण हटायेगी. अतिक्रमण हटाने में जो भी खर्च आयेगा, उसका वहन जमीन का अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को करना पड़ेगा. सरकारी अमीन उदय मेहता व कर्मचारी महेंद्र पासवान ने जमीन की मापी की. सीओ श्री चोपड़ा ने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में नावाबाजार प्रखंड से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
कंडा पंचायत से यह अभियान शुरू हुआ है. इधर प्रशासन के कड़े रुख को देखकर दुकानदार परेशान है. फुटपाथी दुकानदार संघ के अध्यक्ष लखन साहू ने कहा कि गरीबी व बेकारी से जूझ रहे लोग अपने परिवार का भरण पोषण दुकान चलाकर करते थे. प्रशासन ने ऐसे लोगों को दुकान उपलब्ध कराये बिना ही दुकान हटाने का फरमान जारी किया है, जो उचित नहीं है.

Next Article

Exit mobile version