दो लुटेरा गिरफ्तार, दो हुए फरार

मेदिनीनगर : शहर थाना पुलिस ने पैसा लूट कर भागने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि दो फरार है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापामारी अभियान चला रही है. यह जानकारी पुलिस निरीक्षक सह शहर थाना प्रभारी जेपी सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि रविवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 8:54 AM
मेदिनीनगर : शहर थाना पुलिस ने पैसा लूट कर भागने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि दो फरार है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापामारी अभियान चला रही है. यह जानकारी पुलिस निरीक्षक सह शहर थाना प्रभारी जेपी सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि रविवार को सुदना के अजय राम बाजार में सामान खरीदने आये थे. इसी दौरान कनीराम चौक के पास चार लोग अजय राम को डराकर 5000 रुपये लूट लिये.
यह देख कर स्थानीय लोग जमा हो गये, तब तक लुटेरा भाग गये. स्थानीय लोगों के अनुसार पैसा लूटने में कुंड मुहल्ला के भोला कुमार व शकील अहमद सहित दो अज्ञात लोग थे. पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी ने एक टीम गठित की. इसके बाद भोला कुमार व शकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया.
थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि दो अन्य लुटेरों की भी पहचान कर ली गयी है. लेकिन उसका अभी नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है. गिरफ्तार दोनों लुटेरों के पास से लूटी गयी 2100 रुपये नकद, एक मोबाइल व एक पर्स बरामद किया गया है. छापामारी अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक बलराम प्रसाद, मनतुष्ट महतो, आरिफ आलम, संजय तबडीया, राकेश कुमार सिंह, चंद्रप्रकाश शुक्ला, प्रवीण लकड़ा, रामलाल शर्मा, अमरनाथ यादव शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version