भतीजी की शादी में गयी थी अनिता, वापस लौटा शव
मेदिनीनगर : ससुराल से मायके जाते वक्त अनिता को क्या पता था कि अब वह वापस ससुराल नहीं आ पायेगी. मायके जाने को लेकर वह काफी खुश थी. भतीजी की शादी में भाग लेने राजहरा गांव की रहने वाली अनिता देवी का मायका राजहरा कोठी में था. उसके भाई की लड़की की शादी रजरप्पा में […]
मेदिनीनगर : ससुराल से मायके जाते वक्त अनिता को क्या पता था कि अब वह वापस ससुराल नहीं आ पायेगी. मायके जाने को लेकर वह काफी खुश थी. भतीजी की शादी में भाग लेने राजहरा गांव की रहने वाली अनिता देवी का मायका राजहरा कोठी में था. उसके भाई की लड़की की शादी रजरप्पा में थी, जिसमें अनिता अपने पति राजकुमार चौहान के साथ गयी थी.
सभी एक साथ पिकअप वाहन पर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सतबरवा ब्लॉक के पास हुए सड़क हादसे में अनिता की मौत हो गयी, जबकि उसका पति राजकुमार चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है. इस घटना में इंद्रलोक चौहान नामक 12 वर्षीय बालक की भी मौत हुई है. वह अपने मौसेरी बहन की शादी में भाग लेने आया था.
इंद्रलोक पाटन थाना क्षेत्र के कसवाखाड़ गांव का रहनेवाला था. रजहरा गांव में मंगलवार की सुबह अनिता का शव पहुंचा. शव पहुंचते ही घर की महिलाएं दहाड़ मारकर रोने लगी. लोगों का कहना था कि दो तीन दिन पहले ही वह मायके गयी थी. शादी के बाद लौटने ही वाली थी पर होनी को कुछ और ही मंजूर था.