22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच करनेवाले 12 लोगों को माला पहनाया

पंचायत स्तर पर गठित निगरानी दल ने चलाया अभियान नावाबाजार (पलामू) : संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत वैसे पंचायत जो खुले में शौच से मुक्त घोषित किये गये हैं, उन इलाकों में निगरानी दल द्वारा मॉर्निंग फ्लोअप चलाया जा रहा है. इसके तहत गठित निगरानी दल द्वारा गांव में घूमकर यह देखा जाता है कि […]

पंचायत स्तर पर गठित निगरानी दल ने चलाया अभियान
नावाबाजार (पलामू) : संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत वैसे पंचायत जो खुले में शौच से मुक्त घोषित किये गये हैं, उन इलाकों में निगरानी दल द्वारा मॉर्निंग फ्लोअप चलाया जा रहा है. इसके तहत गठित निगरानी दल द्वारा गांव में घूमकर यह देखा जाता है कि कहीं कोई खुले में शौच तो नहीं जा रहा है.
इसके तहत बुधवार को पलामू के नावाबाजार प्रखंड की इटको पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम हुआ. इसमें पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने भाग लिया. इसके पूर्व इटको में निगरानी दल द्वारा 12 वैसे लोगों को पकड़ा जो खुले में शौच कर आ रहे थे. वैसे लोगों को अपमानित नहीं किया गया, बल्कि गांधीगिरी दिखाते हुए माला पहनाया गया. ये वैसे लोग थे, जिनके घर संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय का निर्माण कराया गया था, पर घर में शौचालय होते हुए भी वे लोग खुले में शौच करने गये थे.
पकड़े गये लोगों में ग्रामीण चिकित्सक प्रदीप प्रजापति, अफरोज अंसारी, सुदामा प्रजापति, अरुण कुमार गुप्ता आदि शामिल हैं. बताया गया कि फ्लोअप कार्यक्रम में उपायुक्त श्री कुमार अहले सुबह 6 बजे ही इटको गांव पहुंचे थे. वहां निगरानी दल द्वारा स्वच्छता को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया था. इसमें वैसे लोग भी शामिल हुए जो खुले में शौच करते हुए पकड़े गये थे.
उन्हें समझाया गया. उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि पंचायत को खुले में शौच से मुक्त पंचायत घोषित किया गया है. शौचालय का निर्माण कराया गया है. इसलिए यह जरूरी है कि लोग शौचालय का उपयोग करें. स्वच्छता के लिए यह आवश्यक है. इससे पंचायत की एक अलग छवि बनती है. लोगों ने उपायुक्त के समक्ष यह भरोसा दिलाया कि अब वे लोग खुले में शौच नहीं जायेंगे. चर्चा के दौरान जल संकट की भी बात सामने आयी. इसे दूर करने के लिए डीपबोरवेल की बात कही गयी.
इस मौके पर बीडीओ अशोक कुमार चोपड़ा, जिला साक्षरता समिति के सचिव शिवशंकर प्रसाद, पेयजल स्वच्छता विभाग के जिला समन्वयक केके गुप्ता, प्रखंड समन्वयक शंभुदेव सिंह, छोटेलाल गुप्ता, मुखिया अजय कुमार गुप्ता, रामनंदन मेहता, मनोज मिश्रा, नागेंद्र मेहता, सतीश कुमार, अमित कुमार, अभियंता अजय कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत पलामू की 283 पंचायतों में से 27 पंचायत को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है. इन पंचायतों में निगरानी दल का गठन किया गया. निगरानी दल द्वारा मॉर्निंग फ्लोअप के तहत गांव में जागरूकता अभियान के साथ-साथ वैसे लोगों को पकड़ा जा रहा है जो घर में शौचालय रहते खुले में शौच कर रहे हैं. बताया गया कि 78 पंचायत में शौचालय निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. इसके अलावा प्रखंड मुख्यालय की जो पंचायत है वह खुले में शौच से मुक्त घोषित किये गये है.
बाराती भी खुले में शौच नहीं जायें
चर्चा के दौरान यह बात भी उभरकर सामने आयी की आमतौर पर गांव में जो बारात आ रही है, उसमें शामिल बाराती खुले में शौच जा रहे हैं. इस पर यह कहा गया कि स्कूल व अन्य सार्वजनिक स्थान पर जो शौचालय बने हैं, उसका उपयोग किया जाना चाहिए. साथ ही जरूर के अनुसार सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. बताया गया कि इटको गांव एनएच 98 के किनारे बसा है. गांव में जो लाइन होटल है उसमें कई गाड़ियां रुकती हैं. चूंकि कोई शौचालय नहीं है, इसलिए चालक सह चालक बाहर में ही शौच जाते हैं.
एनएच के किनारे सामुदायिक शौचालय का निर्माण होगा
उपायुक्त अमीत कुमार ने कहा कि एनएच के किनारे सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय उच्च पथ, राज्य पथ के किनारे सामुदायिक शौचालय बनेंगे. इसकी शुरुआत इटको से की जायेगी. साथ ही जिला में जो भी पेट्रोल पंप हैं, उसमें जो शौचालय बने हैं, उसका उपयोग आमजन भी कर सकें, इसे सुनिश्चित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें