पलामू की प्रगति का प्रतीक बनेगा अस्पताल : नीलकंठ
नावाटोली में श्री नारायण मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल खुला मेदिनीनगर : मेदिनीनगर के नावाटोली में बुधवार को आधुनिक सुविधायुक्त श्री नारायण मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल का उदघाटन हुआ. इसका उदघाटन पूजा अर्चना के बाद 25 लोगों ने सामूहिक रूप से नारियल फोड़कर किया. अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्वतंत्रता सेनानी नीलकंठ सहाय को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. स्वतंत्रता […]
नावाटोली में श्री नारायण मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल खुला
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर के नावाटोली में बुधवार को आधुनिक सुविधायुक्त श्री नारायण मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल का उदघाटन हुआ. इसका उदघाटन पूजा अर्चना के बाद 25 लोगों ने सामूहिक रूप से नारियल फोड़कर किया. अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्वतंत्रता सेनानी नीलकंठ सहाय को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. स्वतंत्रता सेनानी श्री सहाय ने कहा कि उनकी उम्र 96 साल हो गयी है.
शुरुआती दौर से यह लगता था कि पलामू में सुविधायुक्त अस्पताल होना चाहिए, जिससे लोगों का बेहतर इलाज हो सके. इस दिशा में जो पहल की गयी वह सराहनीय है. यह अस्पताल पलामू की प्रगति का प्रतीक बनेगा.
अस्पताल प्रबंधन से जुड़े डॉ राहुल अग्रवाल ने कहा कि पलामू प्रमंडल की जरूरत को ध्यान में रखकर इस अस्पताल की स्थापना की गयी है, क्योंकि पलामू में खुद को बदलने का सामर्थ्य है.
अब अवसर आ गया है जब पलामू अपने सामर्थ्य के अनुरूप काम करे, क्योंकि आज तक पलामू ने बहुत लोगों को बहुत कुछ दिया पर उसके बदले पलामू को क्या मिला? पलामू ने जिनकी तसवीर और तकदीर बदल दी, उन्होंने पलामू के लिए क्या किया, यह भी सोचने की जरूरत है. क्योंकि जो अस्पताल की स्थापना की गयी है उसके पीछे उद्देश्य है पलामू की छवि को बदलने की. डॉ अग्रवाल ने कहा कि इस अस्पताल के जरिये पलामू को सामर्थ्यवान बनाने का एक छोटा सा प्रयास किया गया है. डॉ एनसी अग्रवाल ने कहा कि इस अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा है. विश्व स्तरीय टेक्नोलॉजी यहां लायी गयी है.
मौके पर थे जो मौजूद : मेडिका हॉस्पिटल के डॉक्टर एके वैद्य, पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह, समाजसेवी ज्ञानचंद पांडेय , डॉ विश्वनाथ ओझा, डॉ सुशील तिवारी, सुरेश जैन ,डॉ विकासचंद्र अग्रवाल, डॉ प्रसून्न कुमार, डॉ रौशन,डॉ कन्हैया दयाल सिन्हा, डॉ नेहा अग्रवाल,डॉ गौरव अग्रवाल, डॉ प्रिया गुप्ता,डॉ निशांत सिंह, डॉ नीतू अग्रवाल, दीपू सिंघानिया, बैजनाथ राम गोपी, सरदार कुलदीप सिंह, झामुमो नेता डॉ शशिभूषण मेहता, शिक्षक नेता अमरेश सिंह,वृजेश शुक्ला, सुशील कुमार मंगलम मौजूद थे.