मेदिनीनगर : डी जे बजाने को लेकर बारातियों और दुल्हन पक्ष के लोगों के बीच ऐसी मारपीट हुई कि एक व्यक्ति की जान ही चली गयी. इतना ही नहीं तीन दर्जन से अधिक लोग घायल भी हुए है. मामला पलामू का है. जानकारी के अनुसार बरवाडीह प्रखण्ड के केचकी लालीमाटी से शोभी भुईयां के पुत्र रंजीत कुमार की बारात चियांकी के मटपुडही गांव के दीपक भुईयां के घर आया हुआ था. रात्री में डीजे बजाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया देखते ही देखते मामला मार पीट तक पहुंच गया.
दुल्हन पक्ष के लोगों ने लाठी डंडा एवं घातक हथियारों के साथ बारातियों पर टूट पड़े और बारातियों की जमकर पिटाई कर दी. इस मारपीट में लड़का पक्ष के राजदेव सिंह के पुत्र हृदय दयाल सिंह की मौत हो गयी वहीं तीन दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गये. संतोष भुईयां कि हालत नाजुक बनी हुई है सदर अस्पताल मेदिनीनगर में भर्ती हैं.
इधर बरवाडीह थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह दुल्हे पक्ष की सूचना पर लालीमाटी पहुंचे. वहां घायलों को देख उन्होंने तत्परता से बरवाडीह स्वास्थ केन्द्र से मेडिकल टीम बुलाकर घायलों का प्राथमिक उपचार करवाया.
ये हुए हैं घायल
तुलसी भुईयां, मंजीत भुईयां, संजीत भुईयां, मुन्सी भुईयां, रंजीत भुईयां, सोमारू भुईयां, सुखदेव, राजू पासवान, राजेंद्र भुईयां, महेन्द्र भुईयां, कुंदन भुईयां, राजेश कुमार आदि मारपीट में घायल हुए है. मौके पर ही उनका प्राथमिक उपचार किया गया. मौके पर पोखरीकला पंचायत समिति सदस्य मंसुर आलम मुखिया एलिस एक्का एवं अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे थे. मंसुर आलम ने कहा कि जिस प्रकार की घटना घटी वह निंदनीय है. सभी धर्म ग्रंथों में मेहमान को भगवान का रूप कहा गया है लेकिन मेहमान के साथ ऐसी घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है.
थाना प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि दोषियों कि पहचान कर कारवाई होगी. कोई भी नहीं बचेगा. दूसरी ओर दोनों पक्ष के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.